Advertisement

टिप्स-ट्रिक्स

Clubhouse को डेस्कटॉप या लैपटॉप पर चलाने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 8:07 PM IST
  • 1/6

सोशल ऑडियो ऐप Clubhouse काफी पॉपुलर बन गया है. पहले इसे सिर्फ iOS डिवाइस के लिए जारी किया गया था. अब ये Android डिवाइस को भी सपोर्ट करने लगा है. Clubhouse को टक्कर देने के लिए Twitter Spaces, Spotify Greenroom और Facebook Live Audio जैसे कई फीचर्स को दूसरी कंपनियों ने लॉन्च किया है लेकिन ये फिर भी पॉपुलर है. Clubhouse में एक कमी है वो इसको वेब इंटरफेस या डेस्कटॉप ऐप का उपलब्ध नहीं होना. 

  • 2/6

ऑफिशियल डेस्कटॉप ऐप या वेब इंटरफेस ना होने की वजह से यूजर Clubhouse के साथ मल्टी टास्क नहीं कर पाते हैं. Clubhouse स्मार्टफोन के स्क्रीन पर पूरा जगह ले लेता है. इसका मतलब आप Clubhouse के साथ इंटरएक्ट करते हुए दूसरे ऐप्स को अपने डिवाइस पर नहीं चला सकते हैं. 

  • 3/6

Clubhouse का ऑफिशियल वेब इंटरफेस या डेस्कटॉप ऐप नहीं होने के बावजूद आप इसको पीसी पर चला सकते हैं. इसके लिए आपको थर्ड पार्टी ऐप की मदद लेनी होगी. Clubdeck एक थर्ड पार्टी ऐप है जो आपको वेब सर्विस में लॉगिन की सुविधा देता है. यहां आपको इसे यूज करने का तरीका बता रहे हैं. 

Advertisement
  • 4/6

इसको यूज करने के लिए सबसे पहले आपको Clubdeck ऐप डाउनलोड करना होगा. इसके लिए आप गूगल पर सर्च कर सकते हैं. फाइल डाउनलोड हो जाने के बाद इसे अपने डेस्कटॉप कंप्यूटर पर इंस्टॉल कर लें इसके बाद आपको इसमें फोन नंबर देकर सब्मिट पर क्लिक करना होगा. 

  • 5/6

वेरिफिकेशन कोड आने के बाद इसे एंटर करके वेरिफाई कर लें. इसके बाद आप Clubdeck ऐप को डेस्कटॉप पर यूज कर सकते हैं. इसमें साइन इ होने पर फोन के क्लबहाउस ऐप से आपका अकाउंट साइन आउट हो जाता है. जिसे आप फिर से लॉगिन कर सकते हैं. 

  • 6/6

डिस्क्लेमर:- इसको यूज करने से पहले आपको बता दें Clubdeck ऐप किसी तरह से भी ऑफिशियली Clubhouse से नहीं जुड़ा है. इसको इस तरह डिजाइन किया गया है की आप क्लबहाउस को डेस्कटॉप पर यूज कर सकते हैं. ये ऐप अगर कंपनी के टर्म्स ऑफ सर्विस को वॉयलेशन करता है तो आपका अकाउंट सस्पेंड हो सकता है.  

Advertisement
Advertisement
Advertisement