Advertisement

टिप्स-ट्रिक्स

Instagram पर किसने देखा आपका प्रोफाइल, क्या पता लगाया जा सकता है?

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जून 2021,
  • अपडेटेड 6:37 PM IST
  • 1/6

Instagram काफी फेमस फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है. Instagram यंगस्टर्स में काफी पॉपुलर भी है. Instagram पर कई यूजर्स आपके को प्रोफाइल विजिट करते हैं. आपका प्रोफाइल Instagram पर किसने विजिट किया इसका पता लगाया जा सकता है लेकिन कुछ लिमिटेशन के साथ. 

  • 2/6

Instagram प्रोफाइल विजिटर्स का पता लगाने का दावा कई ऐप्स करते हैं. इसको लेकर आप कई ऐप्स गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर मिल जाएंगे. इन थर्ड पार्टी ऐप्स के रेटिंग्स को जब आप देखेंगे को पाएंगे लगभग सभी ऐप्स के दावे फर्जी हैं. 
 

  • 3/6

कई ऐप्स को ओपन करने पर आपको रेंडम प्रोफाइल्स दिखाए जाते हैं. ये प्रोफाइल्स हर बार इन ऐप्स को ओपन करने के बाद चेंज हो जाते हैं. यानी इन ऐप्स पर भरोसा नहीं किया जा सकता है क्योंकि कई ऐप्स आपके डेटा चुराने की फिराक में होते हैं. 
 

Advertisement
  • 4/6

Instagram प्रोफाइल विजिटर्स का पता लगाने के लिए कोई इनबिल्ट टूल भी मौजूद नहीं है. Instagram यूजर्स को एक फीचर देता है जिससे प्रोफाइल विजिटर्स का पता लगाया जा सकता है. इसके लिए आप Instagram स्टोरिज या हाईलाइट्स की मदद ले सकते हैं. 
 

  • 5/6

अगर कोई विजिटर्स आपके प्रोफाइल पर आता है और आपकी स्टोरी देखता है तो आप उससे चेक कर सकते हैं किसने आपने प्रोफाइल को विजिट किया है. Instagram स्टोरिज 24 घंटे के बाद एक्सपायर हो जाती है. इस वजह से आपको हर दिन स्टोरी सेट करनी होगी. 
 

  • 6/6

इसके अलावा आप Instagram बिजनेस अकाउंट में अपना पर्सनल अकाउंट कन्वर्ट करके कुछ मदद ले सकते हैं. Instagram बिजनेस अकाउंट के इनसाइट में आप किसी यूजर का नाम तो नहीं देख सकते हैं लेकिन काफी इनसाइट्स आपको मिल जाते हैं. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement