Google Chrome लीडिंग ब्राउजर्स में से एक है. दुनियाभर में मोबाइल और PCs में इसका काफी इस्तेमाल किया जाता है. क्रोम ब्राउजर में एक्सटेंशन्स और फास्ट ब्राउजिंग एक्सपीरिएंस जैसे कई फीचर्स मिलते हैं. हालांकि, एक चीज जो ज्यादातर यूजर्स को रास नहीं आती वो है ऐप के मोबाइल वर्जन में मिलने वाले नोटिफिकेशन्स. अगर आपको भी इससे परेशानी होती है तो हम आपको इसे रोकने का तरीका बताने जा रहे हैं.
मोबाइल में क्रोम नोटिफिकेशन्स ऐसे रोकें:
सभी साइट्स से क्रोम नोटिफिकेशन्स ब्लॉक करने का तरीका
- अपनी डिवाइस में क्रोम ऐप ओपन करें.
- अब एड्रेस बार के राइट साइड जाएं और सेटिंग्स ऑप्शन्स पर क्लिक करें.
- ऑप्शन ओपन होने के बाद आपको साइट सेटिंग्स पर जाना होगा.
- इसके बाद गूगल क्रोम 'नोटिफिकेशन्स' सेक्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद पेज के टॉप से सेटिंग टॉगल को ऑन या ऑफ करें.
किसी एक साइट से नोटिफिकेशन्स ब्लॉक करने का तरीका
- अपनी डिवाइस में क्रोम ऐप ओपन करें.
- इससे बाद उस वेबसाइट पर जाएं जिसका नोटिफिकेशन आप रिसीव नहीं करना चाहते.
- फिर ए़ड्रेस बार के राइट से सेटिंग्स में जाएं और वहां से साइट सेटिंग्स में.
- ये ऑप्शन ओपन होने के बाद आपको 'नोटिफिकेशन्स' सेक्शन में जाना होगा.
- यहां आने के बाद अगर वेबसाइट Allowed सेक्शन में दिखाई दे तो उस पर टैप कर ब्लॉक कर दें.