सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook पर एक नया फीचर इस महीने की शुरूआत में ऐड किया गया. इस फीचर को Facebook ने Soundmoji नाम दिया है. जैसा की नाम से ही साफ है ये फीचर इमोजी के साथ यूजर्स को ऑडियो भी भेजने की परमिशन देता है.
Facebook ने इसके लिए तई तरह के Soundmojis को उपलब्ध करवाया है. इसमें हंसने, घोस्ट, किस और दूसरे कई तरह की ऑडियो इमोजी उपलब्ध है. Soundmojis को अगले लेवल की इमोजी कही जा सकती है क्योंकि इससे आप शॉर्ट साउंड क्लिप इमोजी के साथ Messenger चैट में सेंड कर सकते हैं.
इसे यूजर्स के लिए मीडिया कंटेंट का हिस्सा बना दिया गया है. इसे यूजर्स अपने फ्रेंड्स को Facebook Messenger के जरिए Soundmojis को भेज सकते हैं. इसे बिल्कुल ऐसे ही भेजी जा सकती है जैसे आप स्टिकर, GIF इमेज और इमोजी भेजते हैं.
Soundmojis फिलहाल Facebook Messenger के मोबाइल ऐप वर्जन में उपलब्ध है. इसे वेब से भेजने का ऑप्शन हमें नहीं मिला. यूजर्स फिलहाल कस्टम Soundmojis को बना नहीं सकते हैं लेकिन वो पहले बने Soundmojis को यूज कर सकते हैं. इस लिस्ट को बराबर अपडेट किया जा रहा है. हर साउंड एक इमोजी को रिप्रजेंट करता है.
इसको यूज करना काफी आसान है. इसके लिए आपको Facebook Messenger में जाना होगा. यहां आपको वो चैट ओपन करना होगा जिसे आप Soundmoji सेंड करना चाहते हैं. इसके बाद आपको चैट बार में से स्माइली फेस पर क्लिक करना होगा.
इसपर क्लिक करने से एक्सप्रेशन मेन्यू ओपन हो जाएगा. यहां पर लाउडस्पीकर आइकन पर कर क्लिक करें. यहां पर आपको Soundmoji का प्रीव्यू दिखेगा. इससे आप डिसाइस कर सकेंगे आप कौन सा इमोजी सेंड करना चाहते हैं. सेंड आइकन पर क्लिक करते ही Soundmoji ऑडियो प्लेबैक के साथ आपके फ्रेंड को चला जाएगा.