Facebook का इस्तेमाल दुनियाभर में बड़ी संख्या में लोग करते हैं. इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की मदद से आप अपने दोस्तों, परिजनों और दूसरे यूजर्स से जुड़ सकते हैं, लेकिन बहुत से लोग यह जानने की कोशिश करते हैं कि उनकी फेसबुक प्रोफाइल पर कौन आता है. अगर आप भी इस तरह की किसी ट्रिक की तलाश में हैं, तो आइए जानते हैं इसके पीछे का सच.
आपको कई तरह के आर्टिकल मिल जाएंगे, जिसमें दावा किया जाता है कि Facebook पर किसने आपकी प्रोफाइल चेक की. आप इसका आसानी से पता लगा सकते हैं. इसमें कई आर्टिकल आपको Facebook Desktop से जुड़े मिल जाते हैं. जिसमें बताया गया है कि आपको सबसे पहले किसी ब्राउजर में फेसबुक लॉगइन करना होगा.
इसके बाद आपको पेज पर राइट क्लिक करके view page source पर जाना होगा. आप इसके लिए CTRL + U शॉर्टकट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज सोर्स ओपन हो जाएगा. इस पेज सोर्स पर आपको CTRL + F प्रेस करना होगा और BUDDY_ID सर्च करना होगा.
BUDDY_ID सर्च करने के बाद आपको कुछ लोगों की ID नजर आएगी. इन 15 अंकों की ID को facebook.com/ के साथ ओपन करेंगे, तो आपको पता चल जाएगा कि किसने आपकी प्रोफाइल विजिट की है. हालांकि, यह तरीका सही नहीं है. फेसबुक ने साफ बताया है कि आप यह कभी पता नहीं कर सकते कि आपकी प्रोफाइल किसने विजिट की है.
Facebook ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया, 'Facebook लोगों को यह नहीं बताता कि किसने उनकी प्रोफाइल देखी है. थर्ड पार्टी ऐप्स भी ऐसा नहीं कर सकते हैं. यदि आपको किसी ऐसे ऐप की जानकारी मिलती है, जो इस तरह के फंक्शन देने की बात करता है, तो उसकी रिपोर्ट हमें करें.'
यानी अब साफ है कि आप किसी भी वैलिड तरह से यह पता नहीं कर सकते हैं कि किसने आपकी Facebook Profile चेक की है. हालांकि, लोग तरह-तरह की अटकलें लगाते रहते हैं, लेकिन फेसबुक इस तरह की किसी भी ट्रिक के होने से इनकार करता है.