Advertisement

टिप्स-ट्रिक्स

Oxygen Concentrators खरीदने से पहले इन बातों का जरूर रखें ख्याल

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 मई 2021,
  • अपडेटेड 4:58 PM IST
  • 1/9

भारत में कोरोना का कहर लगातार जारी है. इन सब के बीच एक अच्छी खबर है पिछले 24 घंटे में कोरोना केस में कमी देखी गई है. केस को अगर साइड कर दें तो कई पेशेंट ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे हैं. इस वजह से Oxygen concentrators या generators के डिमांड में काफी तेजी आई है. 

  • 2/9

Oxygen concentrators ऑक्सीजन सिलिंडर या टैंक की तरह ही काम करता है. ये वातावरण से हवा लेकर उसमें से यूज नहीं होने वाले दूसरे गैस को निकाल ऑक्सीजन कंसंट्रेट कर देता है. फिर इसे पाइप से पेशेंट तक प्योर ऑक्सीजन पहुंचाया जाता है. ये पोर्टेबल होता है और 24x7 काम कर सकता है. अगर आप भी इसे खरीदना चाहते हैं तो यहां आपको Oxygen concentrators खरीदने के कुछ टिप्स बता रहे हैं. इस ध्यान में रख कर आप एक अच्छा Oxygen concentrators खरीद सकते हैं.   

  • 3/9

कोई भी Covid-19 से प्रभावित व्यक्ति जिन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है वो Oxygen concentrators का यूज कर सकते हैं. नॉर्मल टाइम हमारा बॉडी 21 परसेंट ऑक्सीजन कंसंट्रेशन करता है. कोविड के टाइम में बॉडी 90 परसेंट तक ऑक्सीजन की डिमांड करता है. Oxygen concentrators 90 से 94 तक ऑक्सीजन प्रोवाइड कर सकता है. अगर ऑक्सीजन लेवल 90 परसेंट से नीचे गिरता है तो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर नहीं भी काम कर सकता है. इसके लिए उन्हें हॉस्पिटल जाना होगा क्योंकि Oxygen concentrators ऑक्सीजन का 5 से 10 लीटर ही पर मिनट सप्लाई करता है. 

Advertisement
  • 4/9

दो तरह के ऑक्सीजन कंसंट्रेटर होते हैं. अगर पेशेंट घर पर रिकवर कर रहा है तो आपको होम ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदना होगा. ये बड़ा होता ये ज्यादा ऑक्सीजन सप्लाई कर सकता है. इसक वजन 14 से 15 किलो होता है. इसे काम करने के लिए पावर सप्लाई की जरूरत होती है. इससे हल्का खराब क्वालिटी का हो सकता है. 

  • 5/9

अगर पेशेंट को ट्रैवल करना है या हॉस्पिटल में एडमिट होने जाना है तो आप पोर्टेबेल ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीद सकते हैं. ये स्मार्टफोन की तरह चार्ज किया जा सकता है. इसका पर मिनट ऑक्सीजन सप्लाई काफी लिमिटेड होता है. ये परमानेंट सॉल्यूशन नहीं है. ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कैपेसिटी को भी जरूर चेक कर लें. ये दो साइज 5L और 10L के साइज में आता है. 5L वाला 5 लीटर ऑक्सीजन एक मिनट में देता है जबकि 10 लीटर वाला ऑक्सीजन एक मिनट में देता है. हमारी सलाह रहेगी 10 लीटर वाला कंसंट्रेटर लें.  

  • 6/9

इसी तरह ऑक्सीजन कंसंट्रेशन लेवल भी सबका अलग-अलग होता है. कुछ 87 परसेंट ऑक्सीजन तो वहीं, कुछ 93 परसेंट ऑक्सीजन तक ऑफर करते हैं. आप 93 परसेंट ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की ओर जा सकते हैं. मशीन की कंसंट्रेशन कैपेसिटी काफी जरूरी होती है. ऑक्सीजन लेवल कम होने पर आपको ज्यादा कंसंट्रेटेड ऑक्सीजन की जरूरत पड़ेगी. अगर लेवल 80 है लेकिन कंसंट्रेटर केवल 10 लीटर ऑक्सीजन ही सप्लाई कर पा रहा है तो ये मददगार साबित नहीं होगा.  

Advertisement
  • 7/9

हमेशा ट्रस्ट वाले ब्रांड से ही खरीदारी करें. देश में कई ब्रांड और वेबसाइट ऑक्सीजन सेल कर रहे हैं. सब क्वालिटी वाले प्रोडक्ट्स ऑफर नहीं करते हैं. भारत में Philips, Medikart  और यूएस बेस्ड टॉप ब्रांड्स की कंपनियां अच्छा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दे रही है. 

  • 8/9

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदते टाइम स्कैमर से बच कर रहें. कई स्कैमर वॉट्सऐप और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से लोगों को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के नाम पर मूर्ख बनाया जा रहा है. इसे ऑफिशियल ब्रांड या मेडिकल डीलर से ही खरीदें. 
 

  • 9/9

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदते पैसे का जरूर का ध्यान रखें. इसके लिए ज्यादा पैसे नहीं दे दें. चीनी और भारतीय ब्रांड 5L per minute कैपेसिटी 50,000 से 55,000 रुपये तक बेच रहे हैं. जबकि Philips इसमें अपने इकलौते मॉडल को 65,000 रुपये में बेच रहा है. 10L के लिए ये कीमत चीनी ब्रांड्स 95,000 हजार से 1.10 लाख रुपये तक ले रहे हैं. अमेरिकन ब्रांड कंसंट्रेटर आपको 1.50 से 1.75 लाख का मिल जाएगा. इसे खरीदने से पहले किसी डॉक्टर या मेडिकल स्टॉफ से राय जरूर ले लें.

Advertisement
Advertisement
Advertisement