Instagram पर अगर आप काफी एक्टिव रहते है तो आपने गौर किया होगा कि फीड ऑटोमेटिक रिफ्रेश होता रहता है. इस वजह से काफी लोग कई पोस्ट को Instagram पर मिस कर जाते हैं. Instagram की ओर से अभी तक इस पर कोई सॉल्यूशन नहीं आया है.
कुछ तरीके की मदद से आप इसे फिक्स कर सकते हैं. Instagram ऐप बैकग्राउंड में अपने आप रिफ्रेश होता रहता है. इस वजह से फीड भी ऑटोमेटिक रिफ्रेश होने होने लगता है. इसके कारण सिर्फ फीड ही नहीं बल्कि बैटरी पर भी असर पड़ता है.
Android फोन या iPhone यूजर्स कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करके इस फीड के ऑटोमेटिक रिफ्रेश को बंद कर सकते हैं. यहां आपको इसके लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड बता रहे हैं. सबसे पहले आपको Instagram रिफ्रेश को iPhone या iPad पर बंद करना बता रहे हैं.
इसके लिए सबसे पहले सेटिंग ऐप में जाएं. यहां पर General सेटिंग पर क्लिक करें. Background App Refresh पर टैप करें. इस लिस्ट में Instagram को सर्च करें. Background App Refresh के ऑप्शन को टॉगल ऑफ कर दें. आप फोन के सभी ऐप्स के भी लिए भी इसे ऑफ कर सकते हैं.
आपके पास बैकग्राउंड ऐप रिफ्रेश को Wi-Fi या Wi-Fi & Cellular Data पर भी सेट करने का ऑप्शन रहता है. इसे एंड्रॉयड फोन में कैसे ऑफ करें उसका तरीका अब बता रहे हैं. ज्यादातर एंड्रॉयड फोन में ये फीचर एक जैसा ही रहता है.
सबसे पहले आपको फोन के सेटिंग में जाएं. फिर आपको Wi-Fi and Mobile data ऑप्शन में जाना होगा. इसमें आपको Data Usage के ऑप्शन में जाकर Mobile Data Usage में जाना होगा. इसमें लिस्ट से Instagram को सेलेक्ट करके Allow background data usage को ऑफ कर दें. इसके ऑफ होते ही इंस्टाग्राम बैकग्राउंड में ऑटोमेटिक रिफ्रेश होना बंद कर देगा.