Twitter ने अपने वेब वर्जन के लिए एक नए फीचर को पेश किया है. यूजर्स अब किसी फोलोअर को बिना ब्लॉक किए रिमूव कर सकते हैं. कंपनी ने इसका नाम 'सॉफ्ट ब्लॉक' रखा है. फिलहाल ये फीचर ट्विटर के मोबाइल वर्जन के लिए उपलब्ध नहीं है. लेकिन, आप वेब वर्जन में लॉगइन कर किसी भी फॉलोअर को रिमूव कर पाएंगे.
गौर करने वाली बात ये है कि सॉफ्ट ब्लॉक फीचर, पूरी तरह से ब्लॉक करने से थोड़ा अलग है. क्योंकि, जब आप किसी को ब्लॉक करते हैं तो वो यूजर आपके ट्वीट्स नहीं देख पाता है और ना कि आपको DM कर पाता है.
जब आप किसी को सॉफ्ट ब्लॉक करेंगे या किसी फॉलोअर को रिमूव करेंगे तो उस यूजर को नोटिफिकेशन नहीं जाएगा. लेकिन, सामने वाले यूजर के पास आपको दोबारा फॉलो करने का ऑप्शन जरूर होगा.
ऐसे में अगर आप नहीं चाहते कि सामने वाला यूजर आपको दोबारा फॉलो करे तो आप उसे सीधे ब्लॉक भी कर सकते हैं.
ट्विटर ने इस नए फीचर को जारी कर दिया है. ऐसे में ये यूजर्स को कुछ दिनों में मिल सकता है. हो सकता है ये आपको अभी ही मिल गया हो. आइए जानते हैं इसे यूज करने का तरीका:
- किसी फॉलोअर को रिमूव करने के लिए आपको ट्विटर पर अपने प्रोफाइल पर जाना होगा.
- इसके बाद 'फॉलोअर्स' पर जाकर आपको थ्री-डॉट आइकन को प्रेस करना होगा.
- यहां से आप 'Remove this follower' सेलेक्ट कर सकते हैं.