कई एंड्रॉयड यूजर्स कल से ऐप क्रैश होने की समस्या से जूझ रहे हैं. गूगल ने इसे ठीक कर लिया है. हालांकि गूगल ने इसे ठीक कर लिया है, इसका ये मतलब नहीं है कि आपके फोन पर भी खुद से ये ठीक हो जाएगा.
गूगल ने अपडेट जारी किए हैं जिसे आपको मैनुअली अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन मे इंस्टॉल करना होगा. कंपनी ने इसके लिए तरीके भी बताए हैं. हम आपको वो तरीका बताते हैं.
गूगल ने एक स्टेटमेंट में कहा है, ' हमने वेब व्यू की वजह से हो रही दिक्कतों को ठीक कर लिया है जिससे एंड्रॉयड ऐप्स क्रैश कर रहे थे. एंड्रॉयड सिस्टम वेब व्यू और गूगल क्रोम को प्ले स्टोर के जरिए अपडेट करके इसे ठीक किया जा सकता है'
आपके साथ भी अगर एंड्रॉयड ऐप्स क्रैश होने की समस्या हो रही है तो आप इन स्टेप्स को फॉलो करें.
सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाएं. प्ले स्टोर में Android System WebView सर्च करें. पहले नंबर पर ही आपको ये दिखेगा. इसे टैप करने पर अपडेट का ऑप्शन होगा, इसे अपडेट कर लें.
दूसरे स्टेप के तौर पर गूगल प्ले स्टोर में ही जाना है. यहां गूगल क्रोम सर्च करें. गूगल क्रोम ब्राउजर को अपडेट कर लें. दोनों अपडेट हो जाने के बाद एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में ऐप क्रैश की समस्या खत्म हो जाएगी.
गौरतलब है कि दुनिया भर के कई यूजर्स को कल से ऐप क्रैश की परेशानी आ रही है. इसके लिए सैमसंग ने भी ट्वीट के रिप्लाई में लोगों को इसे ठीक करने का तरीका बताया है.