एंड्रॉयड स्मार्टफ़ोन यूज करते हैं और गेमर्स हैं तो शायद एक बार फिर से आपको कुछ ऐप्स हटाने होंगे. गूगल प्ले स्टोर पर आए दिन हानिकारक ऐप्स मिलते हैं जो आपकी प्राइवेसी के लिए नुक़सान होते हैं और आपके साथ फ़्रॉड कर सकते हैं.
डिजिटल सिक्योरिटी फ़र्म Avast ने गूगल प्ले स्टोर पर कुछ ऐसे ही ऐप्स को ढूँढा है जो गेमर्स को टार्गेट कर रहे हैं. ख़ास तौर पर पॉपुलर वीडियो गेम Minecraft यूज़र्स को इससे टार्गेट किया जा रहा है.
Avast के मुताबिक़ Fleeceware ऐप्स यूज़र्स से पैसों की ठगी करते हैं. यूज़र्स को मोबाइल में नए स्किन्स, दिलचस्प वॉलपेपर्स और गेम मोडिफिकेशन के सहारे पैसों का भी फ़्रॉड करते हैं.
इस सिक्योरिटी फ़र्म ने पाया है कि ऐसे सात ऐप्स हैं जो गूगल प्ले स्टोर पर हैं और ये Fleeceware ऐप्स हैं. इस कैटिगरी के ऐप्स फ़्री ट्रायल पर तीन दिन के लिए अट्रैक्टिव ऑफर्स देते हैं और फिर हर हफ़्ते के लिए 30$ आपके अकाउंट से काट लेते हैं.
इस ऐप को इस तरह से फ्रॉड डिज़ाइन करते हैं ताकि यूज़र्स को इसके सब्सक्रिप्शन चार्ज का पता न चल पाए और वो इस ऐप का ट्रायल लेने के बाद भूल जाएं. इस तरह से फिर ये ऐप उनके अकाउंट से पैसे काट लेते हैं.
Avast ने एक सटेटमेंट में कहा है, ‘जो लोग हर ऐप डाउनलोड करने से पहले उसकी डीटेल्स नहीं पढ़ते हैं, इस तरह का फ़्रॉड उन लोगों को ही टार्गेट करता है. यंग चिल्ड्रेन इस स्कैम से ख़ास तौर पर रिस्क पर हैं, क्योंकि वो सब्सक्राइब तो कर लेते हैं, लेकिन डीटेल्स नहीं पढ़ते.
Avast ने इन ऐप्स की लिस्ट जारी की है. इस फ़र्म ने ये भी कहा है कि इनमें से कुछ ऐप्स को 10 लाख से ज़्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है. Avast ने इन ऐप्स को फ़ोन से हटाने और सब्सकिप्शन कैंसिल करने की भी सलाह दी है.
Avast द्वारा जारी किए गए Fleeceware ऐप्स की लिस्ट ये है