फेसबुक और इंस्टाग्राम ने भारत में वर्चुअल दुर्गा पूजा सेलिब्रेशन को ज्यादा से ज्यादा एंटरटेनिंग बनाने के लिए ढेरों फीचर्स और कंटेंट प्रोग्रामिंग लॉन्च किए हैं. इनमें खास AR फिल्टर्स और स्टिकर्स शामिल हैं. ताकि #DurgaPujo2020, #ShubhoMahalaya, #FBDurgaPujo, #IGDurgaPujo जैसे स्पेसिफिक हैशटैग्स पर फन और इगेंजिंग स्टोरीज, रील्स, फेसबुक पोस्ट और प्रोग्रामिंग कंटेंट्स बनाए जा सकें.
नए फीचर्स:
- फेसबुक ने ‘Pujaparikrama’ नाम का AR इफेक्ट पेश किया है. इससे यूजर्स पूजा और पंडाल फेस्टिव एक्सपीरियंस को वर्चुअल तरीके से फील कर पाएंगे.
- इसी तरह ‘Durga Pujo’ नाम का भी एक AR इफेक्ट पेश किया गया है. इससे आप अपने हेड के एक कैजुअल टिल्ट से ही मां दुर्गा और असुर के बीच स्विच कर पाएंगे. आप इससे अच्छी स्टोरीज बना पाएंगे.
- पहली बार फेसबुक और इंस्टाग्राम ने दुर्गा पूजा GIFs को पेश भी किया है. आप इन्हें 'Pujo' वर्ड के साथ आसानी से सर्च कर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज और रील्स को एंटरटेनिंग भी बना सकते है.
नए कंटेंट प्रोग्रामिंग:
- Reely Phataphati Pujo- इंस्टाग्राम के नए शॉर्ट फॉर्म वीडियो फीचर रील्स पर पूजा स्पेसिफिक कंटेंट्स इन हैशटैग्स पर उपलब्ध होंगे- #AmarPujoReel, #DurgaPujoReel, #FeelKaroReelKaro, #FeelItReelIt, #FeelKorboReelKorbo, #ReelyPhataphatiPujo, #PujoDekhechiReelKorechi, #PujoFeelershaateyReel, #PujoReelChallenge, #DurgaPujo2020, #ShubhoMahalaya, #FBDurgaPujo and #IGDurgaPujo.
- पश्चिम बंगाल के 35 टॉप पब्लिक फिगर और क्रिएटर्स इस साल सेलिब्रेशन में एक्टिव होकर हिस्सा लेंगे और अपनी पूजा सेलिब्रेशन को FB लाइव, पोस्ट और IG स्टोरीज के जरिए दिखाएंगे. इनमें प्रोसेनजीत चटर्जी, रिताभरी चक्रवर्ती, बॉन्ग गाय, प्रियम घोष, इंद्राणी विश्वास (वंडर मुन्ना) के नाम शामिल हैं.
- फेसबकु लाइव- लोग घर से ही देशभर के पूजा पंडालों के अलग-अलग फेसबुक लाइव के जरिए पूरा रिचुअल्स देखे पाएंगे और इनमें हिस्सा ले सकेंगे.