फेसबुक ने होली फेस्टिवल को ऑनलाइन सेलिब्रेट करने के लिए शुक्रवार को होली थीम वाले अवतार स्टिकर्स लॉन्च किए हैं. ये अवतार स्टिकर्स पहले से ही मोबाइल ऐप और मैसेंजर पर लाइव कर दिए गए हैं. कंपनी ने एक स्टेटमेंट में कहा कि ये ये नए स्टिकर्स लोगों को फेस्टिवल के दौरान खुद को एक्प्रेस करने के लिए और ज्यादा ऑप्शन देने के लिए पेश किए गए हैं.
कंपनी ने कहा कि भारत में पिछले दो हफ्तों में 4 मिलियन से ज्यादा लोगों ने फेसबुक पर होली के बारे में 6.6 मिलियन से भी ज्यादा पोस्ट और कमेंट्स किए हैं. होली की शुरुआत 28 मार्च रविवार को होगी और ये अगले दिन यानी 29 मार्च को खत्म होगी. यूजर्स इन नए स्टिकर्स को कमेंट कम्पोजर बॉक्स में स्माइली बटन पर क्लिक कर देख सकते हैं. अगर आपको स्टिकर्स नजर नहीं आ रहे हैं तो ऐप का लेटेस्ट वर्जन अपडेट करें.
फेसबुक और फेसबुक मैसेंजर पर होली थीम वाले अवतार स्टिकर्स ऐसे इस्तेमाल करें:
- ऐसा करने के लिए यूजर्स को सबसे पहले कमेंट कम्पोजर बॉक्स पर जाकर सबसे पहले खुद का नया अवतार क्रिएट करना होगा.
- इसके लिए आपको सबसे पहले कमेंट कम्पोजर बॉक्स में जाकर स्माइली आइकन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद स्टिकर टैब में जाना होगा और यहां आकर 'Create You Avatar' क्लिक करना होगा. अवतार क्रिएटर को आप फेसबुक ऐप के बुकमार्क्स सेक्शन पर भी जाकर देख सकते हैं.
- इसके बाद आप यहां से अपना स्किन टोन और हेयर सेलेक्ट कर अपना अवतार क्रिएट कर सकते हैं. जैसे ही अवतार बन जाएगा. नए होली स्टिकर्स, स्टिकर लाइब्रेरी में नजर आने लगेंगे.
- इसके बाद आप इन्हें फेसबुक पोस्ट पर कमेंट करने के दौरान या मैसेंजर इस्तेमाल करने के दौरान यूज कर पाएंगे.