Advertisement

टिप्स-ट्रिक्स

WhatsApp: डेस्कटॉप से वॉयस और वीडियो कॉलिंग करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 11:15 AM IST
  • 1/6

काफी लंबे इंतजार के बाद WhatsApp वॉयस और वीडियो कॉलिंग फीचर को डेस्कटॉप के लिए जारी किया गया है. हाालांकि, ये फीचर अभी केवल Windows और iOS के लिए डेडिकेटेड ऐप तक ही सीमित है. यानी ब्राउजर के जरिए इस्तेमाल किए जाने वाले वॉट्सऐप वेब में फिलहाल इस फीचर का फायदा नहीं उठाया जा सकता है.

  • 2/6

आपको बता दें ये फीचर केवल इंडिविजुअल कॉल्स तक ही सीमित है और इसमें ग्रुप कॉलिंग का सपोर्ट फिलहाल नहीं दिया गया है. इस नए फीचर को ऐप के जरिए करने से पहले ध्यान दें कि आप Windows 10 64-bit वर्जन 1903 और इससे नए या macOS 10.13 और इससे नए पर हों. साथ ही ऑडियो आउटपुट डिवाइस और माइक्रोफोन भी अरेंज कर लें.

  • 3/6

वॉट्सऐप के जरिए डेस्कटॉप पर वॉयस और वीडियो कॉलिंग ऐसे करें-

- सबसे पहले अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के हिसाब से वॉट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड और इंस्टॉल करें.

Advertisement
  • 4/6

- इसके बाद अपने डेस्कटॉप पर ऐप को ओपन करें और स्मार्टफोन पर वॉट्सऐप ओपन कर QR कोड को स्कैन करें.

- इसके बाद किसी भी चैट विंडो पर जाएं. यहां आपको टॉप राइट कॉर्नर में वॉयस और वीडियो कॉलिंग आइकन दिखाई देगा.

  • 5/6

- वॉयस कॉल करने के लिए वॉयस कॉल बटन और वीडियो कॉल करने के लिए वीडियो कॉल बटन क्लिक करें.

  • 6/6

डेस्कटॉप पर वॉयस-वीडियो कॉल कैसे रिसीव करें?

जैसे ही वॉट्सऐप के जरिए कोई कॉल आएगा वैसे ही डेस्कटॉप पर एक पॉपअप विंडो दिखाई देगा. कॉल को एक्सेप्ट करने के लिए रिसीव बटन पर और डिक्लाइन करने के लिए डिस्कनेक्ट बटन पर क्लिक करें.

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement