Advertisement

टिप्स-ट्रिक्स

WhatsApp में आया नया फीचर, अब वीडियो पर होगा ज्यादा कंट्रोल

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 5:47 PM IST
  • 1/6

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp पर एक नया और जरूरी फीचर आया है.  इस फीचर के तहत यूजर्स वॉट्सऐप पर वीडियो भेजने से पहले उसे म्यूट कर पाएंगें. कुछ दिनों पहले इसे वॉट्सऐप बीटा टेस्टर के लिए जारी किया गया था. अब इस फीचर को सभी यूजर्स के लिए जारी किया जा रहा है. 

  • 2/6

इस नए फीचर की घोषणा वॉट्सऐप ने ट्विटर के माध्यम से की है. कंपनी ने ट्विटर पर लिखा कि अब आप वीडियो को स्टेटस में लगाने या भेजने से पहले म्यूट कर सकते है. आप भी अगर फीचर को यूज करना चाहते है तो सबसे पहले आपको प्ले स्टोर पर जाना होगा. वहां से वॉट्सऐप को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करना होगा. लेटेस्ट वर्जन पर ये फीचर आपको मिल जाएगा. 

  • 3/6

ये फीचर स्टेटस और मैसेज सेंड करने से पहले म्यूट करने का ऑप्शन देता है. इस फीचर को यूज को करने ले लिए वॉट्सऐप को ओपन करें. वहां पर किसी चैट को खोलें. वहां जिस वीडियो को सेंड करना चाहते है. उसे सेलेक्ट करें. सेंड करने से पहले वीडियो प्रीव्यू आएगा. वहां पर आपको वीडियो प्रीव्यू के टॉप-लेफ्ट में वॉल्यूम का बटन दिखेगा. उसपर क्लिक करने पर वीडियो म्यूट हो जाएगा. वॉल्यूम का साइन चेंज होकर म्यूट का साइन का हो जाएगा. 

Advertisement
  • 4/6

इसके बाद आप सेंड बटन पर क्लिक करके वीडियो को भेज सकते है. अगर आपने वीडियो म्यूट करके भेजा है. तो रिसीवर को वीडियो से कोई भी आवाज सुनाई नहीं देगी. 
 

  • 5/6

फेसबुक की स्वामित्व वाली कंपनी इंस्टाग्राम पर ये फीचर पहले से ही मौजूद है. पोस्ट या स्टोरी में लगाने से पहले वीडियो को म्यूट किया जा सकता है. वॉट्सऐप का म्यूट वीडियो फीचर अभी केवल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा. आईओएस के लिए ये फीचर कब आएगा इसपर कंपनी ने कुछ नहीं कहा है. 

  • 6/6

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से WhatsApp ने वीडियो फाइल्स को लेकर यूजर्स को ज्यादा कंट्रोल दिया है. आने वाले समय में एडिट के कुछ और भी ऑप्शन कंपनी लेकर आ सकती है. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement