इंस्टाग्राम ने अपने प्लेटफॉर्म पर लाइव वीडियोज के कई नए फीचर्स की घोषणा की है. इंस्टाग्राम लाइव्स के लिए टाइम लिमिट को बढ़ाकर 4 घंटे तक कर दिया गया है और अब यूजर्स अपनी लाइव वीडियोज को 30 दिन तक सेव कर रख पाएंगे.
मौजूदा वक्त में इंस्टाग्राम यूजर्स को 60 मिनट्स के लिए लाइव वीडियोज ब्रॉडकास्ट करने की इजाजत देता है. अब इस समय को बढ़ाकर 4 घंटे कर दिया गया है. ये नया फीचर सारे यूजर्स के लिए लाइव कर दिया गया है.
कोरोना महामारी की वजह से शुरू हुए लॉकडाउन में इंस्टाग्राम लाइव्स की संख्या तेजी से बढ़ी है. लॉकडाउन शुरू होते ही केवल भारत में इंस्टाग्राम लाइव व्यूज में 60 प्रतिशत की बढ़त देखी गई थी.
इसके अलावा इंस्टाग्राम की ओर से यूजर्स को उनके लाइव वीडियोज को डिलीट होने से पहले 30 दिन तक सेव करने का ऑप्शन भी दिया जा रहा है. इंस्टाग्राम लाइव वीडियोज 'लाइव आर्काइव' के अंदर उपलब्ध होंगे और ये केवल आपको दिखाई देंगे.
इस 30 दिन के पीरियड में या तो आप अपनी इंस्टाग्राम लाइव को सेव कर सकते हैं या इसे IGTV में अपलोड कर सकते हैं.
साथ ही IGTV ऐप में एक नए 'लाइव नाउ' सेक्शन को और इंस्टाग्राम में 'एक्सप्लोर' सेक्शन भी ऐड किया गया है. लाइव नाउ सेक्शन IGTV और For You जैसे दूसरे सेक्शन्स के साथ एक्सप्लोर पेज के टॉप में दिखाई देगा.
अगर आप भूल गए हों तो एक्सप्लोर बटन अब नए मैसेंजर बटन के ठीक बगल में स्क्रीन के टॉप-राइट कॉर्नर में है, जिसने इंस्टाग्राम में डायरेक्ट को रिप्लेस किया था.