Advertisement

टिप्स-ट्रिक्स

WhatsApp, Signal, Telegram, FB Messenger: जानें किस ऐप के पास कितना यूजर डेटा?

aajtak.in
  • 09 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:34 AM IST
  • 1/8

Apple के नए प्राइवेसी लेबल्स फीचर की वजह से अब ये जानना आसान हो गया है कि कौन-कौन से ऐप क्या-क्या यूजर डेटा कलेक्ट करते हैं. दरअसल, वॉट्सऐप ने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी को अपडेट किया है, जिसे यूजर्स को 8 फरवरी तक एक्सेप्ट करना जरूरी है. जो यूजर्स इसे एक्सेप्ट नहीं करेंगे उन्हें सीधे अकाउंट डिलीट करना होगा.

  • 2/8

नई पॉलिसी के मुताबिक, वॉट्सऐप यूजर्स डेटा पर पहले से ज्यादा निगरानी रखेगा और फेसबुक की दूसरी सर्विसेज के साथ इसे शेयर भी किया जाएगा. ऐसे में हम यहां आपको WhatsApp, Facebook Messenger, iMessage, Signal और Telegram द्वारा कलेक्ट किए जाने वाले यूजर डेटा की लिस्ट बता रहे हैं. ताकि आपको ये जानकारी रहे कि किस मैसेजिंग ऐप के पास आपका कितना डेटा जा रहा है. साथ ही इससे आप ये भी समझ पाएंगे कि अगर आप वॉट्सऐप की नई पॉलिसी नहीं एग्री करना चाहते तो किन नए ऐप में शिफ्ट हो सकते हैं.   

 

  • 3/8

WhatsApp

- डिवाइस ID
- यूजर ID
- एडवरटाइजिंग डेटा
- परचेज हिस्ट्री
- लोकेशन
- फोन नंबर
- ई-मेल एड्रेस
- कॉन्टैक्ट्स
- प्रोडक्ट इंटरैक्शन
- क्रैश डेटा
- परफॉर्मेंस डेटा
- अदर डॉयग्नॉस्टिक डेटा
- पेमेंट इंफो
- कस्टमर सपोर्ट
- अदर यूजर कंटेंट

Advertisement
  • 4/8

FB Messenger

- परचेज हिस्ट्री
- अदर फाइनेंशियल इंफो
- प्रिसाइज लोकेशन
- कॉस् लोकेशन
- फिजिकल एड्रेस
- ई-मेल एड्रेस
- नेम
- फोन नंबर
- अदर यूजर कॉन्टैक्ट इंफो
- कॉन्टैक्ट्स
- फोटोज-वीडियोज
- गेमप्ले कंटेंट
- अदर यूजर कंटेंट
- सर्च हिस्ट्री
- ब्राउजिंग हिस्ट्री
- यूजर ID
- डिवाइस ID
- प्रोडक्ट इंटरैक्शन
- एडवरटाइजिंग डेटा
- अदर यूसेज डेटा
- क्रैश डेटा
- परफॉर्मेंस डेटा
- अदर डॉयग्नॉस्टिक डेटा
- अदर डेटा टाइप्स
- ब्राउजिंग हिस्ट्री
- हेल्थ
- फिटनेस
- पेमेंट इंफो
- ऑडियो डेटा
- कस्टम सपोर्ट
- सेंसिटिव इंफो
- आईमैसेज
- ई-मेल एड्रेस
- फोन नंबर सर्च हिस्ट्री
- डिवाइस ID

  • 5/8

Signal

- कोई भी नहीं. (पर्सनल डेटा के तौर पर Signal केवल आपका फोन नंबर स्टोर करता है और ऐप इसे आपकी पहचान से जोड़ने की कोई कोशिश नहीं करता है.)

  • 6/8

Telegram

- कॉन्टैक्ट इंफो
- कॉन्टैक्ट्स
- यूजर ID

 

Advertisement
  • 7/8

iMessage

- ई-मेल एड्रेस
- फोन नंबर
- सर्च हिस्ट्री
- डिवाइस ID

  • 8/8

इस लिस्ट को देखकर समझा जा सकता है कि फेसबुक मैसेंजर आपका ज्यादा डेटा कलेक्ट करता है और उसके बाद वॉट्सऐप का नंबर है. वहीं, Signal केवल आपको फोन नंबर के अलावा कोई भी डेटा आपसे नहीं मांगता है. ऐसे में इस ऐप को प्राइवेसी के लिहाज से ज्यादा सेफ माना जा सकता है.

 

Advertisement
Advertisement