टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी20 की सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है. भारतीय टीम ने सीरीज में वेस्टइंडीज को 3-0 से क्लीन स्वीप किया है. इस सीरीज में टीम इंडिया के लिए फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर एक बड़ी खोज बने हैं. कह सकते हैं कि महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह के बाद अब भारतीय टीम को नया फिनिशर मिल गया है. यह हम नहीं, बल्कि वेंकटेश अय्यर के वह आंकड़े बोलते हैं, जो उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में गढ़ दिए हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के तीन टी20 में वेंकटेश अय्यर ने दो बार नाबाद पारी खेली और भारतीय टीम को जीत दिलाई है.