ऑस्ट्रेलियाई स्टार ऑलराउंडर जेम्स फॉकनर ने बीच मे ही पाकिस्तान सुपर लीग छोड़ने का फैसला कर लिया है. पाकिस्तान सुपर लीग की फ्रेंचाइजी क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर जेम्स फॉकनर ने फ्रेंचाइजी और पीसीबी पर आरोप लगाए कि उन्हें पूरी पेमेंट नहीं दी गई, उनके साथ धोखाधड़ी हुई। उन्होंने पाकिस्तान से रवाना होने के बाद सोशल मीडिया पर इस बाबत जानकारी दी। इस पर पीसीबी का जवाब भी आ गया है, साथ में फॉकनर पर आरोप लग रहे हैं कि वह जिस होटल में ठहरे थे, वहां जाने से पहले तोड़ फोड़ की और गलत व्यवहार किया।