Ind Vs WI: रिषभ पंत टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने वाले विकेटकीपर बन गए हैं, वेस्टइंडीज के खिलाफ रिषभ पंत ने तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दूसरे मैच में 27 गेंदों में 7 चौके और 1 छ्क्के की मदद से अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया. और इसी बीच रिषभ पंत ने धोनी का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है. भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अपना गुरू मानते हैं. धोनी के साथ उनको इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का मौका भी मिला है. हालांकि, अब एमएस धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेलते हैं.