बसवराज बोम्मई कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री बन गए हैं. इससे पहले उनके पिता सोमप्पा रायप्पा बोम्मई 1988 से 1989 तक राज्य के मुख्यमंत्री थे. कर्नाटक की राजनीति में पिता के बाद बेटे के मुख्यमंत्री बनने का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले एचडी देवगौड़ा खुद रहे सीएम रहे, फिर उनके बेटे एचडी कुमारस्वामी दो बार मुख्यमंत्री बने. आइए नजर उन पिता-बेटे की जोड़ी पर डालते हैं, जो राजनीतिक विरासत को बड़े ओहदे पर पहुंचे आगे बढ़ा रहे हैं.
शुरुआत एचडी देवेगौड़ा से ही करते हैं. देश के प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा दिसंबर 1994 से मई 1996 तक कर्नाटक के मुख्यमंत्री रहे और बाद में प्रधानमंत्री बने (जून 1996 से अप्रैल 1997). उनके बेटे एच डी कुमारस्वामी दो बार मुख्यमंत्री रहे.
तमिलनाडु में डीएमके के संरक्षक एम करुणानिधि ने 1969 और 2011 के बीच पांच बार मुख्यमंत्री का पद संभाला. उनके बेटे मुथुवेल करुणानिधि स्टालिन वर्तमान सीएम हैं, जिन्होंने इस साल विधानसभा चुनावों में पार्टी को भारी जीत दिलाई.
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी राज्य के शीर्ष पद पर काबिज हैं, जो कभी उनके पिता वाईएस राजशेखर रेड्डी के पास था. वाईएस राजशेखर रेड्डी ने 2004-2009 तक आंध्र प्रदेश (अविभाजित) के मुख्यमंत्री रहे. फिर मई 2019 में जगन मोहन रेड्डी सीएम बने.
ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक के पिता बीजू पटनायक भी राज्य के मुख्यमंत्री थे. बीजू पटनायक ने 1961-1963 और 1990-95 तक दो बार राज्य के शीर्ष पद को संभाला. नवीन पटनायक 2000 से सीएम के रूप में पांच बार पद पर हैं.
अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू के पिता दोरजी खांडू, जिनकी 2011 में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी, वो भी मुख्यमंत्री थे.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पिता शिबू सोरेन भी राज्य के मुख्यमंत्री थे. शिबू सोरेन तीन बार मुख्यमंत्री रहे, जबकि दूसरी बार मुख्यमंत्री बने हेमंत सोरेन ने दिसंबर 2019 में अपना दूसरा कार्यकाल शुरू किया.
अब्दुल्ला परिवार की तीन पीढ़ियों के सदस्य जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री रहे हैं. पहले शेख अब्दुल्ला, फिर उनके बेटे फारूक अब्दुल्ला मुख्यमंत्री बने.
इसके बाद अब्दुल्ला परिवार की विरासत को उमर अब्दुल्ला ने आगे बढ़ाया. अपने पिता फारुक अब्दुल्ला के बाद उमर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री बने.
उत्तर प्रदेश में मुलायम सिंह यादव और उनके बेटे अखिलेश यादव भी मुख्यमंत्री रह चुके हैं. देश की सबसे अधिक आबादी वाले राज्य में मुलायम सिंह यादव तीन बार सीएम की कुर्सी पर पहुंचे, जबकि अखिलेश 2012-17 के दौरान सीएम बने.
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा, जिनके पिता हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे.
हरियाणा में देवी लाल भी मुख्यमंत्री रहे हैं और बाद में उनके बेटे ओम प्रकाश चौटाला मुख्यमंत्री बने.
महाराष्ट्र में शंकरराव चव्हाण मुख्यमंत्री थे, फिर उनके बेटे अशोक चव्हाण मुख्यमंत्री बने.
बाप-बेटी की जोड़ी भी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज हो चुकी है. मुफ्ती मोहम्मद सईद जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री रह चुके हैं, बाद में उनकी बेटी महबूबा मुफ्ती भी कश्मीर की मुख्यमंत्री बनीं.
मेघालय के मुख्यमंत्री रह चुके पीए संगमा के बेटे कॉनराड संगमा इस समय राज्य के मुख्यमंत्री हैं. पीए संगमा 6 फरवरी 1988 से 25 मार्च 1990 तक मेघालय के मुख्यमंत्री थे. उनके बेटे कॉनराड संगमा 2018 में मेघालय के सीएम बने.