कई बार ऐसी परेशानी का सामना करना पड़ जाता है, जिसकी कल्पना भी करना मुश्किल है. एक ऐसी ही घटना इंग्लैंड में तीन साल की बच्ची के साथ हुई. इस बच्ची का सिर टॉयलेट सीट में फंस गया. जिसकी वजह से वह घंटों तक परेशान रही. बच्ची का सिर टॉयलेट सीट से बाहर निकालने के लिए पहले घर वालों ने सारी कोशिश आजमाईं, लेकिन सिर बाहर नहीं निकल सका. (फोटो/BPM Media)
इंग्लैंड के सॉमरसेट के टाउनटन में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां तीन साल की बच्ची इजाबेल का सिर न जाने कैसे टॉयलेट सीट में फंस गया. काफी देर तक प्रयास के बाद जब उसका सिर टॉयलेट सीट से बाहर नहीं निकला, तो उसकी हालत खराब होने लगी. वहीं जब ये नजारा उसके माता-पिता ने देखा, तो वे भी परेशान हो गए. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)
उन्होंने बच्ची के सिर को टॉयलेट सीट से बाहर निकालने के लिए काफी प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. सारी कोशिशें फेल होने के बाद प्रशासन से मदद मांगी गई. फायर ब्रिगेड के प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार 24 जुलाई को उन्हें सूचना मिली थी, कि बच्ची का सिर टॉयलेट सीट में फंस गया है. इसके बाद टीम को बच्ची की मदद के लिए मौके पर भेजा गया. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)
जब टीम मौके पर पहुंची, तो इजाबेल काफी परेशान थी. टीम ने पहले बारीकी से स्थिति को समझा और उसके बाद बचाव कार्य शुरू किया गया. हालांकि उन्हें डर था कि लड़की को चोट आ सकती है, इसलिए बेहद ही सावधानी पूर्वक काम किया गया. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)
काफी प्रयास के बाद भी जब बच्ची का सिर टॉयलेट सीट से बाहर नहीं निकला, तो फैसला लिया गया कि टॉयलेट सीट को काट दिया जाए. इसमें काफी जोखिम था, क्योंकि लड़की के चोट आ सकती थी. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)
बचावदल के सदस्यों ने लड़की के चोट न आए, इसलिए उसकी गर्दन और टॉयलेट सीट के बीच के हिस्से में तौलिया रखा, जिसके बाद उसे एक ब्लेड की मदद से धीरे-धीरे काट दिया गया. हालांकि इस दौरान बच्ची चुपचाप बैठकर टीवी देखती रही.(फोटो/BPM Media)
बचाव दल के सदस्यों ने बड़ी ही सावधानी से टॉयलेट सीट को काटकर बच्ची के सिर को उसमें से बाहर निकाल लिया, जिसके बाद चिंतित माता-पिता की सांस में सांस आ सकी. उन्होंने बचावकर्मियों को धन्यवाद दिया. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)
बचाव दल के एक प्रवक्ता ने कहा कि "बच्ची का सिर सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया गया है. उसके माता-पिता का फोन आने के बाद टीम मदद के लिए पहुंची थी." (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)