Advertisement

भारत अब भी देता है अंग्रेजों को टैक्स, जान कर चौंक जाएंगे...

आप जान कर चौंक जाएंगे कि भारत की आजादी के 70 साल बाद भी भारत में ऐसी जगह और रेलवे लाइन है जहां से वसूला हुआ टैक्स आज भी ब्रिटेन की कंपनी के पास जाता है...

Indian Rail Indian Rail
विष्णु नारायण
  • नई दिल्ली,
  • 09 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 6:43 PM IST

वैसे तो भारत को ब्रितानी हुकूमत से बाहर आए 70 वर्ष होने जा रहे हैं लेकिन आप इस बात को जान कर हैरान हो जाएंगे कि आज भी भारत के कुछ हिस्सों पर अंग्रेजों का राज चलता है. इंडियन रेलवे जो कि भारत सरकार के अधीन काम करती है अंग्रेजों को टैक्स देती है.

दरअसल, भारत का एक रेलवे ट्रैक आज भी ब्रितानी हुकूमत के अधीन है. सिर्फ इतना ही नहीं इसके एवज में भारत ब्रिटेन को लगान भी देता है. नैरो गेज (छोटी लाइन) के इस ट्रैक का इस्तेमाल करने वाली इंडियन रेलवे हर साल 1 करोड़ 20 लाख की रॉयल्टी ब्रिटेन की एक प्राइवेट कंपनी को देती है.

Advertisement

जानें कहां है यह ट्रैक...
यह नैरोगेज ट्रैक महाराष्ट्र प्रांत में है और अमरावती से मुर्तजापुर के बीच बिछी है. इसकी कुल लंबाई 189 किलोमीटर है. इस ट्रैक पर सिर्फ एक पैसेंजर ट्रेन चलती है जो सफर को 6-7 घंटे में पूरा करती है. इस सफर के दौरान शकुंतला एक्सप्रेस अचलपुर और यवतमाल समेत 17 छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकती है.

100 साल पुरानी 5 डिब्बों वाली यह ट्रेन पहले स्टीम इंजन से चला करती थी और साल 1994 से यह स्टीम इंजन के बजाय डीजल इंजन से चलती है. इस रेल रूट पर लगे सिग्नल आज भी ब्रिटिशकालीन ही हैं. 5 बोगी वाली इस पैसेंजर ट्रेन में प्रतिदिन एक हजार से अधिक लोग यात्रा करते हैं.

कैसे हुई थी इस रेल ट्रैक की शुरुआत?
अमरावती का यह इलाका कभी कपास के लिए पूरे देश में मशहूर हुआ करता था. तब वहां उपजे कपास को मुंबई पोर्ट तक पहुंचाने के लिए अंग्रेजों ने इसे बनवाया था. साल 1903 में ब्रिटिश कंपनी क्लिक निक्सन ने इस रेल ट्रैक को बिछाने की शुरुआत की थी और यह काम 1916 में पूरा हुआ था.

Advertisement

इस रूट पर चलने वाली शकुंतला एक्सप्रेस की वजह से इसे शकुंतला रेल रूट के नाम से भी जाना जाता है. इस कंपनी को अब सेंट्रल प्रोविन्स रेलवे कंपनी के नाम से जाना जाता है.

रेल के राष्ट्रीयकरण के बावजूद रह गया बचा...
अब इस बात से तो सभी वाकिफ हैं कि साल 1951 में रेल का राष्ट्रीयकरण हो गया लेकिन यह रूट भारत सरकार के जद में नहीं आया. आज भी इस रेल रूट के एवज में भारत सरकार हर साल इस कंपनी को 1 करोड़ 20 लाख रुपये की रॉयल्टी ब्रिटिश कंपनी को देती है.

ब्रिटिश कंपनी करती है संरक्षण...
इस ट्रैक के देख-रेख और संरक्षण का काम आज भी ब्रिटेन की कंपनी करती है. वैसे तो भारत सरकार हर साल उन्हें पैसे देती है लेकिन इसके बावजूद यह ट्रैक बेहद खस्ताहाल है. रेलवे की सूत्रों की मानें तो पिछले 60 सालों से इसकी मरम्मत तक नहीं हुई है. इस ट्रैक पर चलने वाले जेडीएम सीरीज के डीजल लोको इंजन की अधिकतम स्पीड आज भी 20 किलोमीटर प्रति घंटे रखी जाती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement