Advertisement

भारत में ही है ऐसा समाज, जहां महिलाओं का चलता है राज

बेटियों के जन्म लेने पर यहां जश्न मनाया जाता है और बेटे के जन्म पर उतनी खुशी नहीं होती.

खसी ट्राइब्स खसी ट्राइब्स
अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 4:32 PM IST

मेघालय में एक ऐसी जनजाति रहती है जहां का समाज महिला प्रधान है. यहां पूरी संपत्ति महिला यानी मां नाम पर ही रहती है. महिलाएं यहां कई मर्दों से शादी भी कर सकती हैं. इन्हें खसी ट्राइब्स के नाम से जाना जाता है.

यहां शादी के बाद पुरुषों को अपने ससुराल जाना पड़ता है. मां के बाद परिवार की संपत्ति यहां बेटियों के नाम की जाती है. यह भारत के बाकी समाज से बिल्कुल उलट है. दिलचस्प बात ये है कि बीते कुछ साल से यहां के पुरुषों ने इसे बदलने के लेकर आवाज उठानी भी शुरू कर दी है. उनका कहना है कि वे बराबरी चाहते हैं.

Advertisement

इस जनजाति में परिवार के तमाम फैसले लेने में भी महिलाओं को वर्चस्व हासिल है. बेटियों के जन्म लेने पर यहां जश्न मनाया जाता है और बेटे के जन्म पर उतनी खुशी नहीं होती.

बाजार और दुकानों पर भी महिलाएं ही काम करती हैं. छोटी बेटी को विरासत का सबसे ज्यादा हिस्सा मिलता है. उसे माता-पिता, अविवाहित भाई-बहनों और संपत्ति की देखभाल भी करनी पड़ती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement