Advertisement

यहां हाथ में जिंदा सांप लेकर गरबा करती हैं लड़कियां...

जिंदा सांप हाथ में लेकर गरबा... जी हां, गुजरात में एक जगह पर ऐसे ही गरबा होता है और जो भी इस नजारे को देखता है, उसके रोंगटे खड़े हो जाते हैं...

सभी को हैरान कर जाता है ये गरबा... सभी को हैरान कर जाता है ये गरबा...
गोपी घांघर
  • गुजरात,
  • 10 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 11:58 PM IST

गुजरात में इन दिनों ऐसा गरबा चर्चा का विषय बना हुआ है जिसे देख हर कोई हैरान है. यह गरबा होता है सांप के साथ. वो भी जिंदा सांप के साथ, और तो और राजकोट में होने वाले इस गरबे को सिर्फ छोटी बच्चियां ही करती हैं.

यह गरबा बच्चियां मां खोडल का रूप धारण कर के हाथ में सांप लेकर करती हैं. बिना डरे ये लड़कियां करीब 2 से 3 घंटे तक गरबा करती हैं और यह गरबा सबको आश्चर्यचकित कर देता है. राजकोट के आजी वसाहत खोडियार नगर में मुरलीधर युवा ग्रुप के जरिए इस तरह के खास गरबा का आयोजन किया जाता है. यह नवरात्रि के नौ दिनों तक चलता है.

Advertisement

जानें, दशहरा पूजन और रावण दहन का शुभ मुहूर्त

दशहरे पर यदि कुल्लू नहीं जा पा रहे तो यहां जानें उसकी खास बातें

इस कार्यक्रम में हर रोज अलग-अलग लड़कियों को बिना जहर के सांपों को हाथ में दिया जाता है. हालांकि इस प्रथा पर वनविभाग पहले सवाल खड़ा कर चुकी है लेकिन जब उन्होंने देखा कि सापों का पूरी तरह ख्याल रखा जा रहा है और ये सांप जहरीले भी नहीं होते तब उन्होंने इस प्रथा पर छूट दे दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement