Advertisement

शराब पीने पर किया मुंडन, गधे पर बैठाकर निकाली बारात

ठाकोर सेना ने ही शराब पीते हुए पकड़े जाने पर दो लोगों का मुंडन कर दिया और गधे पर बैठा पूरे गांव में उनकी बारात निकाली. मामला बनासकांठा की दिसा तहसील के आसेड़ा गांव का है.

गुजरात में शराब पर पाबंदी है गुजरात में शराब पर पाबंदी है
लव रघुवंशी
  • अहमदाबाद,
  • 21 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 9:32 AM IST

गुजरात में शराब पीने पर दो लोगों को अजीब तरह की सजा दी गई. शराब पीते पकड़े जाने पर दोनों का मुंडन करा उन्हें गधा पर बैठाकर उनकी बारात निकाली गई.

राज्य में शराब पर पाबंदी है लेकिन फिर भी अवैध रूप से शराब यहां मिल जाती है. ठाकोर सेना राज्य में अभी हर जगह देशी और विदेशी दारू को दूर करने में पूरी तरह से काम में जुटी हुई है.

Advertisement

ठाकोर सेना ने ही शराब पीते हुए पकड़े जाने पर दो लोगों का मुंडन कर दिया और गधे पर बैठा पूरे गांव में उनकी बारात निकाली. मामला बनासकांठा जिले की दिसा तहसील के आसेड़ा गांव का है.

राज्य में शराबियों की इस तरह से बारात निकाली गई हो ऐसा पहला किस्सा सामने आया है. पूरा वाक्या पुलिस की सामने हुआ और वो मूक बानी रही. फिलहाल पूरे गांव में शराब की सजा के चर्चे जोरों पर चल रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement