Advertisement

क्या कभी आपने पेंसिल की नोंक पर गांधी जी को देखा है?

प्रगति मैदान में चल रहे ट्रेड फेयर में झारखंड के राकेश कुमार ने पेंसिल की नोंक पर महात्मा गांधी और बिरसा मुंडा को बनाया है. ट्रेड फेयर में आप यह मिस नहीं कर सकते.

पेंसिल की नोंक पर महात्मा गांधी पेंसिल की नोंक पर महात्मा गांधी
प्रियंका सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:49 PM IST

पत्थरों और लकड़ियों को तराश कर बनी कलाकारी तो आपने बहुत देखी और सुनी होगी लेकिन अगर आप पेंसिल की नोंक पर उकेरी इन छोटी-छोटी मूर्तियों को देखेंगे तो दंग रह जाएंगे.

झारखंड के जमशेदपुर निवासी राकेश कुमार ने बचपन के मूर्ती बनाने के शौक को अपना सब कुछ बना लिया और आज ये कलाकार माइक्रो मिनिएचर आर्ट में एक नाम बन गए हैं. ट्रेड फेयर के झारखंड पवेलियन में इनकी कला आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.

Advertisement

नोटबंदी के बाद इस ब्यूटी पार्लर ने दी EMI की सुविधा

राकेश के मुताबिक, मिट्टी की मूर्ति तो सब बनाते हैं लेकिन कुछ अलग और हट कर करने के जूनून ने उन्हें माइक्रो मिनिएचर आर्ट में डाला और आज उन्होंने गांधी जी , बिरसा मुंडा और अलग-अलग डिजाइन को पेंसिल की नोंक पर उकेरा है.

इसके अलावा राकेश छोटे-छोटे पत्थरों पर भी आदिकाल की मूर्तियों की कलाकारी करते हैं. इस आर्ट में मूर्तियों की कीमत 50 रूपये से लेकर 50 हजार रुपये तक है. इन बारीक कलाकारियों को देखने के लिए लेंस की जरूरत पड़ती है. हैरत की बात यही है कि इन मूर्तियों को कलाकार अपनी नग्न आंखों से घंटों की मेहनत और एकाग्रता से बनाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement