Advertisement

चीनी अखबार के दावे से हड़कंप, ट्रंप शुरू कर सकते हैं चीन के खिलाफ व्यापार युद्ध

चीन के एक सरकारी समाचार पत्र ने चेतावनी दी है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चीन के खिलाफ अमेरिकी प्रौद्योगिकी की चोरी के आरोपों की जांच करने की अपनी योजनाओं को यदि आगे बढ़ाते हैं तो इससे व्यापार युद्ध शुरू हो सकता है.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
केशवानंद धर दुबे/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 14 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 4:32 PM IST

चीन के एक सरकारी समाचार पत्र ने चेतावनी दी है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चीन के खिलाफ अमेरिकी प्रौद्योगिकी की चोरी के आरोपों की जांच करने की अपनी योजनाओं को यदि आगे बढ़ाते हैं तो इससे व्यापार युद्ध शुरू हो सकता है.

वाणिज्य मंत्रालय के थिंक टैंक में एक अनुसंधानकर्ता ने चाइना डेली में लिखा कि जांच करने का ट्रंप का संभावित फैसला खासकर बौद्धिक संपदा को लेकर तनाव बढ़ा सकता है. अधिकारी ने कहा कि ट्रंप इस फैसले के संबंध में घोषणा करेंगे.

Advertisement

अधिकारी ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा था कि राष्ट्रपति ट्रंप अपने व्यापार कार्यालय को आदेश देंगे. उन्हें यह तय करना होगा कि  अमेरिकी तकनीक एवं बौद्धिक संपदा की चीन द्वारा संभावित चोरी के मामले में 1975 के व्यापार कानून के तहत उसके खिलाफ जांच शुरू की जाए या नहीं. इस घोषणा पर चीनी सरकार ने अभी कोई टिप्पणी नहीं की है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement