Advertisement

न्यू हैम्पशायर प्राइमरी: बर्नी सैंडर्स ने हिलेरी क्ल‍िंटन को हराया, ट्रंप भी जीते

मैनचेस्टर के अरबपति डोनाल्ड ट्रंप न्यू हैम्पशायर में अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी से उम्मीदवारी हासिल करने की दौड़ के लिए हुई प्राइमरी में जीत गए हैं. वहीं डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से बर्नी सैंडर्स ने पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन को हरा दिया है.

ट्रंप की जीत की खुशी मनाते लोग ट्रंप की जीत की खुशी मनाते लोग
सबा नाज़
  • न्यू हैंपशायर,
  • 10 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 1:01 PM IST

अमेरिकी मीडिया के मुताबिक मैनचेस्टर के अरबपति डोनाल्डट्रंप न्यू हैम्पशायर में अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी से उम्मीदवारी हासिल करने की दौड़ के लिए हुई प्राइमरी में जीत गए हैं. वहीं डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से बर्नी सैंडर्स ने पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन से आगे निकलते हुए जीत दर्ज की है.

इसके पहले आयोवा में हुए प्राइमरी में रिपब्लिकन पार्टी से टेड क्रूज और डेमोक्रेटिक पार्टी से हिलेरी क्लिंटन ने जीत दर्ज की थी.

Advertisement

ट्रंप की उम्मीदवारी पक्की
ट्रंप की जीत ने 8 नवंबर को होने वाले चुनाव में पार्टी की ओर से उनकी व्हाइट हाउस के लिए उम्मीदवारी पक्की कर दी है. रियलिटी टीवी स्टार ट्रंप अमेरिका में मुसलमानों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने के अपने बयान को लेकर चर्चा में आए थे.

हिलेरी पर भारी पड़े सैंडर्स
सैंडर्स, जो खुद को एक लोकतांत्रिक समाजवादी बताते हैं. राज्य की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन का मुकाबला कर रहे हैं. सैंडर्स को 56 फीसदी वोट पड़े जबकि क्लिंटन 42 प्रतिशत वोटों के साथ पीछे रह गईं.

ट्रंप की वोट अपील का जादू
तेरह लाख की आबादी वाला न्यू हैंपशायर अमेरिकी नेताओं के लिए अखाड़ा बना. चुनाव से ठीक पहले ट्रंप ने कड़कड़ाती सर्दी में यहां एक जनसभा में लोगों से बड़ी संख्या में वोट डालने का आह्वान किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement