Advertisement

इक्वाडोर का सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त, सभी 22 लोगों की मौत

इक्वाडोर के राष्ट्रपति राफेल कोरिया ने विमान दुर्घटना का समाचार पोस्ट करने के कई मिनटों बाद ट्विटर पर लिखा, ‘कोई जीवित नहीं बचा. यह एक त्रासदी है.’

हादसे में सभी 22 लोगों की मौत हादसे में सभी 22 लोगों की मौत
लव रघुवंशी
  • क्विटो,
  • 16 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 9:56 AM IST

अमेजन वर्षावन में इक्वाडोर के एक सैन्य विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार सभी 22 लोगों की मौत हो गई है.

इक्वाडोर के राष्ट्रपति राफेल कोरिया ने विमान दुर्घटना का समाचार पोस्ट करने के कई मिनटों बाद ट्विटर पर लिखा, ‘कोई जीवित नहीं बचा. यह एक त्रासदी है.’ उन्होंने कहा कि विमान में 19 पैराट्रूपर, दो विमान चालक और एक मेकैनिक सवार थे.

Advertisement

विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर पेरू के साथ लगती सीमा के निकट पूर्वी पस्ताजा प्रांत में गिरा.

अवशेष बरामद करने वालों का नेतृत्व रक्षा मंत्री के हाथों में
रक्षा मंत्री रिकाडरे पैटिनो ने ट्विटर पर बताया, ‘जनरल लुइस कास्त्रो अभियान (अवशेष बरामद करने के लिए) का स्वयं नेतृत्व कर रहे हैं. हर कोई अपने भाई-बंधुओं की हुई मौत से दु:खी है.’ सेना ने बताया कि विमान जब एक पैराशूटिंग मास्टर कक्षा के लिए जवानों को लेकर जा रहा था तभी यह दुर्घटनाग्रस्त हुआ.

पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ विमान
दुर्घटना स्थल पर पहुंचे पस्ताजा विमानन विद्यालय के छात्र जेसी ग्वेरा ने कहा, ‘विमान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है और इसके पंख इलाके में बिखरे हुए हैं.’

2009 से 4 सैन्य विमान दुर्घटनाएं
इससे पहले इक्वाडोर वायु सेना स्कूल का एक विमान मार्च 2015 में सेलिनास में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिससे दो विमान चालकों की मौत हो गई थी. एक्वाडोर में 2009 से चार सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटनाएं हुई हैं. इन हेलीकॉप्टरों में भारत से खरीदा गया राष्ट्रपति का एक विमान भी शामिल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement