Advertisement

फ्रांस ने नागरिकों को अफगानिस्तान नहीं जाने की दी सलाह

मंत्रालय ने कहा कि अफगानिस्तान में बिगड़ रही सुरक्षा स्थिति की वजह से वहां काम कर रहे पत्रकारों की सुरक्षा को गंभीर खतरा है.

फ्रांस के राष्ट्रपति एमानुएल मैक्रोन फ्रांस के राष्ट्रपति एमानुएल मैक्रोन
केशवानंद धर दुबे
  • पेरिस,
  • 02 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:26 AM IST

फ्रांस ने अपने नागरिकों विशेष रूप से पत्रकारों को सुरक्षा कारणों की वजह से अफगानिस्तान जाने से बचने की सलाह दी है. अफगानिस्तान में सुरक्षा स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, फ्रांस के विदेश मंत्रालय ने काबुल सहित पूरे अफगान क्षेत्र को 'रेज जोन' में रखा है. वहीं गुरुवार को फ्रांसीसी जनता से कहा कि वह अफगानिस्तान जाने से परहेज करें.

Advertisement

मंत्रालय ने कहा कि अफगानिस्तान में बिगड़ रही सुरक्षा स्थिति की वजह से वहां काम कर रहे पत्रकारों की सुरक्षा को गंभीर खतरा है.

बता दें कि  हाल ही में काबुल में हुए सिलसिलेवार हमलों में करीब 100 लोग मारे गए थे. इसकी जिम्मेदारी आतंकी संगठन तालिबान और आईएस ने ली थी. इसके अलावा हाल ही में काबुल स्थित इंटर-कॉन्टिनेंटल होटल पर तालिबानी हमले हुए.

आतंकवादियों  को PAK में दिया गया प्रशिक्षण

अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को इस बात के सबूत दिए हैं कि हाल में हुई कई हमलों को अंजाम देने वाले आतंकवादियों को पाकिस्तान में प्रशिक्षण दिया गया था. अफगानिस्तान ने इस बात के भी सबूत दिए कि तालिबानी नेताओं को वहां खुलेआम घूमने दिया जाता है. अफगानिस्तान के गृह मंत्री ने इस बात की जानकारी दी.

अमेरिका ने लगाई फटकार

Advertisement

काबुल में हुए लगातार हमलों को लेकर अमेरिका ने भी पाकिस्तान को कड़ी फटकार लगाई थी. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान से कहा था कि वह तालिबान के आतंकियों को फौरन अपने यहां से निष्कासित करे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement