Advertisement

भगोड़ा कहकर ISIS ने अपने ही 20 लड़ाकों को बेरहमी से मारा, चार भारतीय भी

सीरिया और इराक में खलीफा बगदादी के लिए लड़ रहे 17 भारतीयों में से चार भारतीय आंतकी भी उस मोर्चे पर शामिल थे.

आईएसआईएस के लड़ाके (फाइल फोटो) आईएसआईएस के लड़ाके (फाइल फोटो)
केशव कुमार
  • मोसुल,
  • 01 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 5:12 PM IST

आईएसआईएस ने मोसुल शहर के मोर्चे से जान बचाकर भागे अपने ही 20 आतंकियों को बेरहमी मार डाला है. इंटेलिजेंस की रिपोर्ट के मुताबिक उनमें चार भारतीयों के भी शामिल होने की आशंका है.

भगोड़ा कहकर मारे अपने ही आतंकी
सीरिया और इराक में खलीफा बगदादी के लिए लड़ रहे 17 भारतीयों में से चार भारतीय आंतकी भी उस मोर्चे पर शामिल थे. ईराकी सुरक्षा बलों से हार कर सारे आतंकी वहां से जान बचाकर भाग निकले. उन सबको भगोड़ा करार देकर आईएसआईएस की काउंसिल ने मौत की सजा सुनाई. इसके बाद सबको बेरहमी से मार डाला गया.

Advertisement

नामों को वेरिफाई करने की कोशिश
भारतीय खुफिया एजेंसियां इस जानकारी को अपने नेटवर्क के जरिए पुख्ता करने की कोशिश में लगी है. इसके लिए आईएसआईएस से संबंधित सोशल मीडिया साइट्स पर नामों को वेरीफाई करने की कोशिश की जा रही है. एजेंसीज ने इनमें से सत्रह आतंकियों के परिजनों के संपर्क में होने का दावा किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement