Advertisement

अमेरिका ने जमात उद दावा पर लगाया बैन, बोला- PAK में मौजूद आतंकियों को बनाएंगे निशाना

बता दें कि अमेरिका ने एक दिन पहले ही पाकिस्तान में मौजूद आतंकियों संगठनों की ओर से हमले को लेकर भारत और अफगानिस्तान को चेताया था.

हाफिज सईद हाफिज सईद
नंदलाल शर्मा
  • वॉशिंगटन,
  • 12 मई 2017,
  • अपडेटेड 11:20 PM IST

अमेरिका ने पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादियों और मुंबई हमले के साजिशकर्ता हाफिज सईद के संगठन जमात-उद दावा पर बैन लगा दिया है. यह बैन आतंकवादियों के नेतृत्व और धन इकट्ठा करने वाले नेटवर्कों को तबाह करने के लिए लगाया गया है.

यह बैन लश्कर-ए-तैयबा, जमात-उद दावा , तालिबान, जमात-उल-दावा अल कुरान (जेडीक्यू) और इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया और आईएसआईएस खोरासन पर लगाया गया है. बता दें कि अमेरिका ने एक दिन पहले ही पाकिस्तान में मौजूद आतंकियों संगठनों की ओर से हमले को लेकर भारत और अफगानिस्तान को चेताया था.

Advertisement

खोरासन एक ऐतिहासिक क्षेत्र है जिसमें उत्तर पूर्वी ईरान का बड़ा क्षेत्र, दक्षिणी तुर्कमेनिस्तान, उत्तरी अफगानिस्तान और भारत का हिस्सा शामिल है. यह बैन विशेष तौर पर हयातुल्ला गुलाम मोहम्मद (हाजी हयातुल्ला), अली मोहम्मद अबू तुरब, वेलफेयर एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन ऑफ जमात-उद-दावा फॉर कुरान एंड सुन्ना (डब्ल्यूडीओ) के लिए कथित तौर पर पैसा इकट्ठा करने वाले संगठन इनायत-उर रहमान पर लगाया गया है.

ट्रेजरी ऑफिस ऑफ फॉरेन असेट्स कंट्रोल (ओएफएसी) के निदेशक जॉन स्मिथ ने कहा, 'इन पाबंदियों को लगाने का उद्देश्य पाकिस्तान में मौजूद वित्तीय सहायता नेटवर्कों को समाप्त करना है. इन्हीं नेटवर्कों ने तालिबान, अलकायदा, आईएसआईएस और लश्कर-ए तैयबा को आत्मघाती हमलावरों की बहाली और अन्य हिंसक गतिविधियां के लिए वित्तीय सहायता मुहैया कराई थी.'

स्मिथ ने कहा कि अमेरिका धर्मार्थ और आतंकी गतिविधियों की सुविधा मुहैया करने वाले संगठनों सहित पाकिस्तान और उसके आसपास के क्षेत्रों में मौजूद आतंकवादियों को आक्रामक तरीके से निशाना बनाता रहेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement