महागठबंधन में मुख्यमंत्री उम्मीदवार को लेकर खींचतान जारी है. इसी बीच कांग्रेस ने कहा है कि राजेश राम मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हो सकते हैं. जिसका समर्थन पप्पू यादव ने भी किया है. उन्होंने कहा कि राजेश राम को ही मुख्यमंत्री पद मिलना चाहिए.
बिहार विधानसभा चुनावों में एनडीए की सफलता का आधार बहुत कुछ सीएम कैंडिडेट पर निर्भर होगा. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी पार्टी JDU को यह कतई बर्दाश्त नहीं होगा कि सीएम कैंडिडेट किसी और को बनाए जाए. जाहिर है कि यह स्थिति उनके लिए बहुत शर्मिंदगी वाली होगी.
बिहार में एनडीए की बैठक में चुनावी रणनीति और सीट बंटवारे पर चर्चा हुई. अमित शाह ने सहयोगी दलों के साथ मंथन किया और नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने पर सहमति बनी. नीतीश कुमार ने कहा, 'दो बार गलती हो गई, अब इधर उधर नहीं होगा.' अमित शाह ने गोपालगंज में रैली कर आरजेडी पर निशाना साधा.
पटना में मुख्यमंत्री आवास पर एनडीए नेताओं की महत्वपूर्ण बैठक हुई. इसमें अमित शाह, नीतीश कुमार, चिराग पासवान और अन्य प्रमुख नेता शामिल हुए. बैठक में आगामी चुनावों की रणनीति पर चर्चा की गई. अमित शाह ने गोपालगंज में रैली को संबोधित करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा और एनडीए की उपलब्धियों का जिक्र किया.
बिहार में अमित शाह का चुनावी दौरा जारी है. गोपालगंज में रैली के दौरान शाह ने लालू यादव और कांग्रेस पर हमला बोला, 'जंगलराज' का हिसाब मांगा. नीतीश कुमार ने एनडीए के साथ रहने की प्रतिबद्धता दोहराई. बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी अपनी रणनीति तैयार कर रही है. देखें...
गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के गोपालगंज में रैली को संबोधित किया. उन्होंने लालू यादव पर हमला करते हुए उनके 15 साल के शासन का हिसाब मांगा. शाह ने कहा, 'लालू जी आप जब केंद्र में मंत्री थे, 10 साल मिले, बिहार को क्या दिया ज़रा हिसाब किताब लेकर आओ.' उन्होंने NDA सरकार की उपलब्धियों का विस्तार से बखान किया.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बिहार दौरा जारी है. पटना में बीजेपी कोर कमिटी की बैठक में शामिल होंगे. पहले दिन उन्होंने पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर जीत का मंत्र दिया. उन्होंने बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को सहयोगी दलों के उम्मीदवारों को अपना मानकर जीत सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
अमित शाह के बिहार दौरे का आज दूसरा दिन है. पटना में बीजेपी कोर कमिटी की बैठक में वे शामिल होंगे. पहले दिन उन्होंने पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर जीत का मंत्र दिया. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत सुनिश्चित करनी है.
नीतीश कुमार लंबे अर्से तक बीजेपी के साथ रहकर भी अपनी सेक्युलर छवि बनाये रखने का संदेश देते आ रहे थे, लेकिन अब वो बात नहीं रही. मुस्लिम संगठनो ने नीतीश कुमार की इफ्तार पार्टी का बहिष्कार कर साफ कर दिया है, नीतीश कुमार से उनका मोहभंग हो चुका है.
बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने कहा है कि यह निर्णय न्यायालय का था उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. लालू यादव हों या कोई और जिन्होंने घोटाला किया है उनकी संपत्ति जब्त कर कार्रवाई की जाएगी.
पलायन रोको-नौकरी दो पदयात्रा पर निकले कांग्रेस के युवा नेता कन्हैया कुमार ने सहरसा के एक दुर्गा मंदिर पहुंचे थे. यहां पर उन्होंने एक सभा को भी संबोधित किया था. इस बाद स्थानीय युवकों ने गंगाजल से इस मंदिर का 'शुद्धिकरण' किया है.
बिहार में आगमी विधानसभा चुनाव को लेकर आरजेडी तेजस्वी सरकार का नारा दे रही है. इसकी एक सबसे बड़ी वजह ये है कि प्रदेश में नीतीश कुमार के सामने विपक्षी विकल्प के तौर पर तेजस्वी ही खड़े दिखते हैं.
कांग्रेस नेताओं के ऐसे बयान आरजेडी को बिल्कुल भी रास नहीं आए. पार्टी ने कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता के सामने अपनी आपत्ति दर्ज कराई और बिहार में गठबंधन को लेकर अखबारों में छपे कांग्रेस नेताओं के बयान उन्हें भेजे गए.
बिहार में 2020 के विधानसभा चुनाव में 212 पार्टियों ने हिस्सा लिया था. जबकि 2024 के लोकसभा चुनाव में 96 पार्टियां मैदान में उतरी थीं. हालांकि, 2020 के विधानसभा चुनाव में दर्जनों पार्टियां ऐसी थीं, जिन्होंने सिर्फ एक-एक सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे थे.
वक्फ बोर्ड बिल के मुद्दे पर लालू यादव और तेजस्वी यादव खुल कर मुस्लिम समुदाय के साथ खड़े हो गये हैं. ऐसे में जबकि विपक्ष के ज्यादातर दलों को विरोध बयानबाजी तक सीमित लगता है, आरजेडी का ये जोश बिहार चुनाव में कहीं घाटे का सौदा न साबित हो.
बिहार में जब शख्सियत की तुलना होती है तो तेजस्वी के बरक्स कन्हैया आते हैं. JNU की डिग्री वाले कन्हैया अपने संवाद अदायगी के दम पर इस तुलना में तेजस्वी से आगे चले जाते हैं. ये तुलना लालू यादव को माइग्रेन दे रही है. इस बार कांग्रेस विधानसभा चुनाव से काफी पहले राज्य में सक्रिय दिख रही है. पार्टी ने सामाजिक समीकरणों और सीट शेयरिंग के गणित का ख्याल रखते हुए प्रदेश कांग्रेस की जिम्मेदारी दलित चेहरे और विधायक राजेश राम को दे दी है.
कांग्रेस ने ये तो साफ कर दिया है कि बिहार चुनाव वो लालू यादव की पार्टी आरजेडी के साथ मिलकर ही लड़ेगी, लेकिन कई पेंच अब भी उलझे हुए हैं - और तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया जाना भी उनमें से एक है.
JDU के नेता नीरज कुमार ने दावा किया है कि बिहार में कांग्रेस ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री उम्मीदवार मानने से इनकार कर दिया है. वहीं, कांग्रेस का कहना है कि चुनाव के बाद इस पर फैसला लिया जाएगा. इसको लेकर RJD विधायक मुकेश रौशन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. देखें उन्होंने क्या कहा.
बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को तेज करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जल्द पटना जाएंगे. इसके अलावा, एनडीए सांसदों का डिनर होगा, जिसमें BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे. BJP के सामने कई चुनौतियां हैं, जिनमें आरक्षण का मुद्दा और मुस्लिम संगठनों की नाराजगी शामिल है. देखें बीजेपी क्या रणनीति अपना सकती है.
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. दिल्ली में बीजेपी अपने सहयोगी दलों के साथ बैठक करेगी जबकि कांग्रेस ने पहले ही मंथन कर लिया है. आमिर शाह जल्द बिहार के दौरे पर जा सकते हैं. NDA गठबंधन सीटों के बंटवारे पर चर्चा करेगा. देखें रिपोर्ट.
आजतक से खास बातचीत में प्रशांत किशोर ने इंडिया ब्लॉक में शामिल होने की किसी भी संभावना से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि हमने पहले ही घोषणा की है कि हमारी पार्टी बिहार की 243 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी. बिहार के लोगों के साथ हमारा गठबंधन हो गया है.