scorecardresearch
 
Advertisement

लोकसभा चुनाव नतीजे

राज्य विवरण

हिमाचल प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024 (Himachal Pradesh Lok Sabha Election 2024)

Advertisement

पिछले नतीजे

2019
2014
stateWiseLoader
पार्टी सीट वोट वोट %
BJP 4 26,61,281 69.1
INC 0 10,51,113 27.3
Others 0 1,38,338 3.6

Total 38.5lac votes were polled.

49 candidates contested in 4 seats.

Exit Poll: हिमाचल में फिर क्लीन स्वीप कर रही है BJP, मंडी से कंगना मार सकती हैं बाजी

01 जून 2024

Himachal Pradesh Exit Poll Result Live Updates: हिमाचल प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर इस चुनाव में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच देखने को मिल रहा है. भारतीय जनता पार्टी और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कैंडिडेट्स आमने-सामने हैं. इस चुनाव में सबसे ज्यादा चर्चित लोकसभा सीट मंडी है, जहां से हिंदी सिनेमा की अदाकारा और बीजेपी लीडर कंगना रनौत, कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह के सामने चुनावी मैदान में हैं.

Himachal Lok Sabha Election: "इस बार जन बल जीतेगा, धन बल हारेगा", वोटिंग के बीच बोले हिमाचल के CM सुक्खू

01 जून 2024

लोकसभा चुनाव के आखिरी और 7वें चरण के लिए आज वोटिंग हो रही है. जिसमें 57 सीटें शामिल है. इसमें हिमाचल की 4 सीटों पर भी आज वोटिंग हो रही है. इसमें मंडी, कांगड़ा, शिमला और हमीरपुर शामिल है. इसी बीच हिमाचल के CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आजतक से बातचीत की.

VVIP उम्मीदवार

Advertisement

"फिलीस्तीन के बजाय कश्मीरी पंडितों के लिए लड़ें", बोलीं BJP प्रत्याशी कंगना रनौत

01 जून 2024

लोकसभा चुनाव के आखिरी और 7वें चरण के लिए आज वोटिंग हो रही है. इसमें हिमाचल प्रदेश की 4 सीटें भी शामिल हैं. इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस और मंडी से BJP उम्मीदवार कंगना रनौत ने आज वोट डाला. इस दैौरान उन्होंने कहा कि

'400 पार में हिमाचल प्रदेश की सभी 4 सीटें जरूर होंगी', कंगना रनौत का दावा

01 जून 2024

बॉलीवुड एक्ट्रेस और मंडी से BJP उम्मीदवार कंगना रनौत ने वोट डालने के बाद सभी से लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने की अपील की. कंगना ने कहा कि वोटिंग एक उत्सव की तरह है. उन्होंने दावा किया कि हिमाचल प्रदेश में पीएम मोदी की लहर है. हिमाचल प्रदेश की सभी 4 सीटें बीजेपी ही जीतेगी.

सरकार फिर से बनी तो कौन सा बचा वादा पूरा करेगी BJP? JP नड्डा ने बताया

01 जून 2024

BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज तक के साथ खास बातचीत में विपक्ष पर निशाना साधा और UCC के मुद्दे पर अपनी बात रखी. उन्होंने बताया कि उत्तराखंड सरकार ने UCC को लागू किया है. इसके साथ ही जेपी नड्डा ने भ्रष्टाचार को पनाह देने वाली पार्टियों की आलोचना की और BJP की नीतियों के बारे में बताया.

कंगना Vs विक्रमादित्य... मंडी लोकसभा में क्वीन बनाम प्रिंस की जंग, कौन मारेगा बाजी?

29 मई 2024

हिमाचल प्रदेश का मंडी सीट इस लोकसभा चुनाव में खासा चर्चा में है. इस सीट पर बीजेपी की तरफ से बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और कांग्रेस की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और मौजूदा सांसद प्रतिभा सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह चुनाव लड़ रहे हैं. जैसा कि 1 जून को मंडी सीट पर भी वोटिंग होनी है, आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं कि आखिर इस सीट का क्या इतिहास है और इस चुनाव में किसके पक्ष में माहौल है?

शिमला रैली में PM मोदी के भाषण की बड़ी बातें!

24 मई 2024

पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश के शिमला में विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस से पूछते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 'क्या ब्राह्मण और बनिया परिवार में गरीब नहीं होते?, कांग्रेस ने सोचा ही नहीं कि सामान्य वर्ग में भी गरीब होते हैं'.

निर्वाचन क्षेत्रवार परिणाम 2024

  • लोकसभा
  • नाम
  • जीतने वाली पार्टी
Advertisement
Advertisement