Advertisement

खेती किसानी

गुलाब के पौधे में जल्दी उगाने हैं फूल तो अपनाएं ये आसान टिप्स, फूलों से भर जाएगा प्लांट

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
  • नई दिल्ली,
  • 13 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:04 PM IST
  • 1/7

अभी गुलाब का सीजन है. जैसे-जैसे ठंड बढ़ेगी गुलाब में फूलों की संख्या बढ़ेगी, लेकिन ऐसा हमेशा नहीं होता. अगर कुछ जरूरी बातों का ध्यान ना रखें तो गुलाब का पौधा बढ़ तो जाएगा, लेकिन आप फूलों के लिए तरस जाएंगे. आपने ऐसा देखा भी होगा. कई पौधे झाड़ की तरह बढ़ जाते हैं, लेकिन उसमें फूल नहीं खिलते. 

  • 2/7

अगर आपके गुलाब के पौधे में भी फूल नहीं आ रहे हैं तो आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे आसान टिप्स, जिससे बिना किसी खर्च के ही आप अपने पौधे में जल्दी फूल उगा सकते हैं.

  • 3/7

गुलाब के पौधे में फूल उगने के लिए सूरज की रोशनी की जरूरत होती है. अगर पौधों को सही ढंग से धूप ना मिले, तो आप जितना भी खाद डाल लें उसमें फूल नहीं आएंगे. वहीं, ध्यान रखें कि पौधों को ज्यादा प्रकाश भी नहीं चाहिए, बल्कि प्रकाश की तीव्रता अधिक चाहिए. यानी पौधे पर जो रोशनी पड़े, वह तेज हो ना कि कम तीव्रता वाली. कृषि एक्सपर्ट्स के मुताबिक, धूप की तीव्रता और तापमान कम हो तो गुलाब में फूल नहीं आते हैं. 

Advertisement
  • 4/7

ऐसे में आपको सिर्फ यह काम करना है कि जिस गमले में गुलाब लगा है, उसे तीव्र रोशनी के वक्त धूप में रखना है. अगर आपका गमला छांव में है, तो उसे उठाकर धूप में रखें. ध्यान रखें कि जहां गमला पहले से रखा है, वहां का तापमान कम न हो. इसके लिए आप घर की खिड़की का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जहां सूर्य की सीधी किरणें पड़ती हैं. इससे तापमान और रोशनी की तीव्रता दोनों बढ़ जाएगी और गुलाब में भर-भर के फूल आएंगे.

  • 5/7

अगर आपके घर में धूप नहीं आ रही है तो आप रिफ्लेक्टर के तौर पर शीशे का भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं. तेज धूप के लिए अक्‍सर शीशे का इस्तेमाल किया जाता है. ध्‍यान रखें क‍ि शीशे का रिफ्लेक्‍शन सीधे पौधे पर पड़े, जिससे मिट्टी का तापमान सही बना रहे. हालांक‍ि, पौधे पर ज्‍यादा समय तक रिफ्लेक्टर का इस्‍तेमाल न करें. इससे पौधे को नुकसान पहुंच सकता है. साथ ही यह भी ध्यान रखें क‍ि धूप की तीव्रता इतनी ना हो कि पौधे की पत्तियां झुलसने लगें. 

  • 6/7

गुलाब के पौधों की अच्छी पैदावार के लिए दिन का तापमान 25 से 30 डिग्री सेल्सियस सही माना गया है. वहीं, बादल छाए रहने पर 18 से 20 डिग्री सेल्सियस तापमान की जरूरत होती है. बता दें कि गुलाब के पौधे में आर्द्रता बढ़ जाने से फफूंद जनि‍त रोगों का खतरा बढ़ जाता है. वहीं, आर्द्रता कम होने पर इसमें लाल मकड़ी का खतरा बढ़ जाता है.

Advertisement
  • 7/7

सूरज की धूप और तापमान पौधे में गुलाब के फूल खिलाने के लिए बहुत जरूरी है, लेकिन साथ में सही मात्रा में पानी और खाद का इस्तेमाल भी उतना ही जरूरी है. तभी गुलाब के पौधे में फूल खिलेंगे. वहीं, अगर आपके गुलाब के पौधे में कीट या फंगस लग गया है तो आप उस पर नीम के तेल का छिड़काव कर सकते हैं. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement