1 फरवरी यानी शनिवार को हड़ताल की वजह से देशभर के ज्यादातर बैंकों में कामकाज प्रभावित होने की आशंका है लेकिन घरेलू शेयर बाजार में कारोबार होना तय है. ऐसे में सवाल है कि आखिर शनिवार को शेयर बाजार क्यों खुले रहेंगे. आइए विस्तार से जानते हैं....
दरअसल, 1 फरवरी को देश का आम बजट पेश होने वाला है. यही वजह है कि इस दिन साप्ताहिक अवकाश होने के बाद भी शेयर बाजार खुले रहेंगे.
इसको लेकर बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) ने सर्कुलर भी जारी कर दिया है. कारोबार का समय सामान्य रूप से सुबह 9:15 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक रहेगा. एक्सचेंज का प्री-ओपन ट्रेड सुबह नौ बजे से 9:15 बजे के बीच होगा.
यह पहली बार नहीं होगा, जब बजट के मौके पर घरेलू शेयर बाजार शनिवार को खुले रहने वाले हैं. इससे पहले पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली ने 28 फरवरी, 2015 को शनिवार के दिन बजट पेश किया था और उस दिन शेयर बाजार खुले रहे थे.
बैंकों में रहेगी हड़ताल
इस दिन बैंकों में हड़ताल की वजह से कामकाज प्रभावित होने की आशंका है. दरअसल, बैंकों के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर 31 जनवरी यानी शुक्रवार और 1 फरवरी यानी शनिवार को हड़ताल पर रहेंगे.
ऐसे में लगातार तीन दिन तक बैंक बंद रहे तो ब्रांच में कामकाज पर बहुत ज्यादा असर पड़ेगा. एटीएम में भी कैश की किल्लत बढ़ सकती है. हालांकि, ऑनलाइन बैंकिंग में किसी भी तरह की बाधा नहीं होगी.