Advertisement

बजट

देश के ये 5 प्रधानमंत्री... जो पेश कर चुके हैं बजट, जानिए कब-कब और क्यों

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:55 AM IST
  • 1/7

देश का आम बजट (Union Budget) पेश होने वाला है और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2025 को इसे संसद में पेश करेंगी. बात करें भारतीय बजट इतिहास की तो इसमें न केवल फाइनेंस मिनिस्टर, बल्कि प्रधानमंत्रियों ने भी Budget पेश किया है. इनमें से कुछ बजट पेश करते समय प्रधानमंत्री के पद पर थे, तो कुछ बाद में PM बने. इनमें जवाहर लाल नेहरू से लेकर इंदिरा गांधी तक शामिल हैं. हालांकि पीएम रहते हुए बजट पेश करने के पीछे वजह भी रही हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में...
 

  • 2/7

अपना 8वां बजट पेश करेंगी सीतारमण
सबसे पहले बात कर लेते हैं 1 फरवरी 2025 को पेश होने वाले भारतीय बजट के बारे में, तो बता दें कि देश की पूर्णकालिक वित्त मंत्री के रूप में Nirmala Sitharaman का ये लगातार आठवां बजट होगा. इस बार के बजट से देश की आम जनता को बड़ी उम्मीदें हैं. एक ओर जहां टैक्सपेयर्स टैक्स स्लैब में बदलाव पर नजर बनाए हुए हैं, तो वहीं हेल्थकेयर समेत तमाम सेक्टर्स को वित्त मंत्री द्वारा बड़े ऐलान किए जाने की आस है. 
 

  • 3/7

जवाहर लाल नेहरू ने किया बजट पेश 
अब बात करते हैं देश के ऐसे पूर्व प्रधानमंत्रियों के बारे में, जिन्होंने या तो PM पद पर रहते हुए देश का आम बजट पेश किया, या फिर बाद में प्रधानमंत्री बने. तो इस लिस्ट में पहला नाम भारत के पहले प्रधानमंत्री (First Prime Minister Of India) जवाहर लाल नेहरू का आता है. उन्होंने प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए साल 1958 में केंद्रीय बजट पेश किया था. इसकी वजह भी काफी दिलचस्प थी। दरअसल, उस वक्त वित्त मंत्री टी टी कृष्णमाचारी थे, लेकिन बजट से ठीक पहले मुंद्रा घोटाला उजागर हुआ और इसमें नाम आने के बाद उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा. उनकी जगह नेहरू ने वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाली और खुद बजट पेश किया.

Advertisement
  • 4/7

मोरारजी देसाई के नाम और भी रिकॉर्ड
मोरारजी देसाई (Morarji Desai) का नाम न केवल देश के ऐसे प्रधानमंत्रियों की लिस्ट में शामिल हैं, जो बजट पेश कर चुके हैं, बल्कि उनके नाम भारत में सबसे ज्यादा केंद्रीय बजट पेश करने का रिकॉर्ड भी है. बता दें कि मोरारजी ने 8 पूर्ण और 2 अंतरिम बजट समेत कुल 10 बजट पेश किए. वित्त मंत्री के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने 1959 से 1963 तक लगातार बजट पेश किया था. इसके साथ ही 1962 का अंतरिम बजट भी पेश किया, फिर 1967 के अंतरिम बजट के साथ-साथ 1967, 1968 और 1969 के बजट भी पेश किए. वित्त मंत्री के बाद वह जनता पार्टी के साथ 1977 से 1979 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे थे.
 

  • 5/7

इंदिरा गांधी ने PM रहते हुए बजट पेश किया
भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) ने भी अपने पीएम कार्यकाल के दौरान Union Budget पेश किया था. दरअसल,  मोरारजी देसाई के इस्तीफे के बाद इंदिरा गांधी ने 1969 में वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभाला और उन्होंने वित्त वर्ष 1970-71 का आम बजट पेश किया था. ऐसा करके वे बजट पेश करने वाली पहली महिला भी बन गई थीं. एक साल बाद उन्होंने गृह मंत्री यशवंतराव चव्हाण को नया वित्त मंत्री नियुक्त किया.
 

  • 6/7

राजीव गांधी ने पढ़ा बजट भाषण 
इंदिरा गांधी के बड़े बेटे राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) ने भी भारत के प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए बजट पेश किया. इनके द्वारा बजट पेश करने के पीछे भी बड़ी वजह रही, दरअसल तत्कालीन वित्त मंत्री वी पी सिंह को उनके पद से हटाए जाने के बाद राजीव गांधी ने देश के वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाली थी. वे जनवरी और जुलाई 1987 के बीच कुछ समय के लिए वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभाल रहे थे और वित्त वर्ष 1987-88 का आम बजट पेश किया था. ऐसा करके वे नेहरू-गांधी परिवार में ऐसा करने वाले तीसरे सदस्‍य बन गए.
 

Advertisement
  • 7/7

मनमोहन सिंह ने पेश किया ऐतिहासिक बजट
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 1991 से 1996 तक पी वी नरसिम्हा राव की सरकार में वित्त मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला था. उन्होंने पहली बार 1991 में बजट पेश किया, जिसे देश के इतिहास में सबसे क्रांतिकारी बजट माना जाता है. इसमें इंडियन इकोनॉमी के लिए उदारीकरण, प्राइवेटाइजेशन और ग्लोबलाइजेशन की वकालत की गई थी. इसके बाद साल 2004 में कांग्रेस की अगुआई वाली UPA Govt बनने के बाद वह देश के प्रधानमंत्री बने थे. 
 

Advertisement
Advertisement