Advertisement

यूटिलिटी

25 हजार रुपये से कम में मिल रहे हैं ये 5 AC, पारा बढ़ने से पहले करवा लीजिए इंस्टॉल

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 3:02 PM IST
  • 1/6

नॉर्थ इंडिया में मार्च की गर्मी ही लोगों को परेशान करने लगी है. ऐसे में अप्रैल आते-आते बढ़ता पारा आपको काफी परेशान कर सकता है. ऐसी गर्मी से निजात दिलाने में AC यूजफुल साबित होते हैं. AC बनाने वाली कंपनियों ने इस साल के स्टॉक मार्केट में उतार दिए हैं. ऐसे में अगर आप एसी लेने का मन बना चुके हैं तो यह समय एसी खरीदने के लिए बिल्कुल मुफीद है. गर्मी के साथ रूस-यूक्रेन के बीच जंग की वजह से AC के रेट चढ़ सकते हैं. ऐसे में आप कम बजट में ये पांच एसी खरीद सकते हैंः

  • 2/6

1. Voltas 0.75 Ton 2 Star Window AC: टाटा ग्रुप की कंपनी Voltas किफायती एसी बनाने के लिए जानी जाती है. कंपनी का 0.75 टन का यह 2 स्टार एसी आपको फ्लिपकार्ट पर 19,000 रुपये से भी कम दाम पर मिल रहा है. कंपनी इस एसी के साथ एक साल की कॉम्प्रिहेंसिव वारंटी और कॉम्प्रेसर पर चार साल की वारंटी दे रही है. आप EMI पर भी यह एसी खरीद सकते हैं.

  • 3/6

2. MarQ 0.8 Ton 3 Star Split Inverter AC : अगर आपका रूम बहुत बड़ा नहीं है तो आप 0.8 टन का Split AC 21,000 रुपये से भी कम में खरीद सकते हैं. यह व्हाइट कलर में आता है. फ्लिपकार्ट पर यह AC 20,490 में मिल रहा है. आप 24 महीने तक की किस्त पर यह एसी खरीद सकते हैं. Marq आपको प्रोडक्ट पर एक साल और कम्प्रेसर पर पांच साल की वारंटी दे रही है. 

Advertisement
  • 4/6

3. Blue Star 1.0 Ton 3 Star Window AC: यह एक टन का 3 स्टार ब्लूस्टार एसी है. यह 100 से 120 वर्ग फुट के रूम के लिहाज से उपयुक्त है. यह R22 गैस के साथ आता है. इसे आप 22,490 रुपये में Flipkart से खरीद सकते हैं. 

  • 5/6

4. Hitachi 1 Ton 3 Star Window AC: यह कंपनी काफी बढ़िया एसी बनाने के लिए जानी जाती है. इस कंपनी का एक टन का यह 3 स्टार एसी काफी सस्ते में फ्लिपकार्ट पर मिल रहा है. आप महज 23,999 रुपये में यह विंडो एसी अपने घर ला सकते हैं. आपको इस एसी पर एक साल और कम्प्रेसर पर पांच साल की वारंटी मिलती है.

  • 6/6

5. Godrej 1 Ton 3 Star Window AC: गोदरेज कंपनी का यह एसी काफी सस्ते (Cheapest AC) में मिल रहा है. फ्लिपकार्ट पर इस समय तक यह एसी 22,990 रुपये में मिल रहा है. मीडियम साइज के रूम के लिए यह AC उपयुक्त है. गोदरेज इस एसी पर पांच साल और कम्प्रेसर पर पांच साल की वारंटी दे रही है.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement