Advertisement

यूटिलिटी

फ्लाइट की सवारी को भी 1 अप्रैल से लगेंगे महंगाई के पंख, जानें क्या है वजह?

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 6:33 PM IST
  • 1/5

नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) पहली अप्रैल से एयर सिक्योरिटी फीस (ASF) में बढ़ोत्तरी करने जा रहा है. डोमेस्टिक यात्रियों के लिए इसमें 40 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है जबकि इंटरनेशनल ट्रैवल करने वालों के लिए सफर 114.38 रुपये महंगा होने वाला है. अगली स्लाइड में जानें आखिर क्यों लिया जाता है ये ASF.
(Representative Photo)

  • 2/5

जब आप फ्लाइट से यात्रा करते हैं तो हवाईअड्डों पर सुरक्षा चाक-चौबंद इंतजाम होते हैं. साथ ही सीआईएसएफ के जवानों की कड़ी निगरानी भी रहती है. सुरक्षा के इन्हीं इंतजामों की फंडिंग के लिए ASF शुल्क वसूला जाता है. आपके फ्लाइट टिकट की कीमत में बेस फेयर, टैक्स वगैरह के अलावा ASF भी शामिल होता है. अगली स्लाइड में जानें अब कितना हो गया है ASF.
(Representative Photo)
 

  • 3/5

DGCA ने घरेलू यात्रियों के लिए ASF अब 200 रुपये प्रति यात्री कर दिया है. जबकि इंटरनेशनल ट्रैवलर्स के लिए ये 12 डॉलर हो गया है, हालांकि इंटरनेशनल ट्रैवलर को यह शुल्क 12 डॉलर के बराबर रुपये में देना होगा, इसलिए इसमें रुपये के एक्सचेंज रेट के हिसाब से बदलाव होता रहेगा. अगली स्लाइड में जानिए किसे-किसे छूट मिलेगी ASF से.
(Representative Photo)

Advertisement
  • 4/5

हवाई यात्रा करने वाले 2 साल से छोटे बच्चे, राजनयिक पासपोर्ट धारक, ड्यूटी पर काम कर रहे एयरलाइन क्रू मेंबर,  भारतीय वायुसेना द्वारा संचालित उड़ानों पर ऑफिशियल ड्यूटी पर काम कर रहे लोग, संयुक्त राष्ट्र की शांति यात्रा की ड्यूटी के लोग, एक स्थान से दूसरे स्थान के बीच रुकने वाले यात्रा (ट्रांजिट पैसेंजर्स) इत्यादि को ASF से छूट मिलती है. अगली स्लाइड में जानें इससे पहले कब बढ़ा था ASF
(Representative Photo)

  • 5/5

इससे पहले DGCA ने सितंबर 2020 में घरेलू यात्रियों के लिए ASF में बढ़ोत्तरी की थी. देश में हवाई अड्डों की सुरक्षा नागर विमानन मंत्रालय के तहत केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के पास होती है.
(Representative Photo)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement