दुनिया के अमीरों की लिस्ट में उद्योगपति मुकेश अंबानी 13वें स्थान बरकरार हैं. मुकेश अंबानी के बाद 14वें नंबर पर गौतम अडानी थे, जो अब एक पायदान फिसलकर 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले कुछ दिनों में गौतम अडानी की संपत्ति घटी है, जिस वजह से वो 14वें से 15वें पायदान पर पहुंच गए हैं. ब्लूमबर्ग की मंगलवार तक की रिपोर्ट के मुताबिक अडानी की संपत्ति 68.4 अरब डॉलर है. जबकि मुकेश अंबानी की संपत्ति 75.8 अरब डॉलर है.
दरअसल, एक ओर गौतम अडानी की संपत्ति घटी है, वहीं दूसरी ओर चीन के झोंग शानशान की संपत्ति बढ़ी है. जिससे वो अब अडानी को पीछे कर 14वें पायदान पर पहुंच गए हैं. 14वें पायदान में पहुंचने के साथ ही झोंग शानशान एशिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बन गए हैं.
झोंग की संपत्ति 71 अरब डॉलर आंकी गई है. जबकि अडानी की संपत्ति 68.4 अरब डॉलर है. जिसके चलते एशिया की अमीरों की सूची में मुकेश अंबानी और गौतम अडानी के बीच चीन के झोंग शानशान आ गए हैं. झोंग शानशान की नेटवर्थ मंगलवार को 2.46 अरब डॉलर बढ़ी थी, जबकि अडानी की संपत्ति 1.83 अरब डॉलर घटी थी.
गौरतलब है कि मंगलावार को अडाणी ग्रुप के कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई थी. बुधवार को भी ग्रुप के कई कंपनियों के शेयर गिरे. अडाणी ग्रुप के शेयरों में गिरावट से गौतम अडानी की संपत्ति में करीब 1.83 अरब डॉलर की कमी आई.
जेफ बेजोस टॉप पर काबिज
दुनिया के अमीरों की लिस्ट में Amazon के जेफ बेजोस टॉप पर बरकरार हैं. उनकी कुल संपत्ति 189 अरब डॉलर आंकी गई है. फ्रांसीसी बिजनसमैन और दुनिया की सबसे बड़ी लग्जरी गुड्स कंपनी LVMH Moët Hennessy के चेयरमैन बर्नार्ड आरनॉल्ट 168 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर आ गए हैं.
टेस्ला इंक और SpaceX के फाउंडर एवं सीईओ एलन मस्क वैश्विक धनकुबेरों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. उनकी कुल संपत्ति 167 अरब डॉलर है. वहीं माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं, जिनकी कुल संपत्ति 143 अरब डॉलर आंकी गई है.