Advertisement

यूटिलिटी

दो दिन में तीन IPO ओपन, जानें किस पर लगाएं दांव, किसे करें इग्नोर

aajtak.in
  • 21 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:07 PM IST
  • 1/9

हैपिएस्ट माइंड्स के बाद रूट मोबाइल के आईपीओ ने भी निवेशकों को रिटर्न से खुश कर दिया है. दोनों शेयरों की लिस्टिंग दोगुनी कीमत पर हुई, यानी निवेशकों के पैसे हफ्तेभर में डबल हो गए हैं. अगर आप इन दोनों आईपीओ में पैसे लगाने से चूक गए तो फिर आज से यानी 21 सितंबर से 24 सितंबर तक तीन अलग-अलग आईपीओ में दांव लगा सकते हैं. 

  • 2/9

आज से रिटेल निवेशकों के लिए ये कैमकॉन स्पेशियलिटी केमिकल्स (Chemcon Speciality Chemicals IPO) और कैम्स (CAMS IPO) के आईपीओ ओपन हो गए  हैं. इन दोनों आईपीओ में 23 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन का मौका होगा. यानी 23 सितंबर तक अप्लाई कर सकते हैं. उम्मीद की जा रही है कि इन दोनों आईपीओ का सब्सक्रिप्शन भी शानदार रहेगा.

  • 3/9

कैम्स के एक शेयर की कीमत 1229 से 1230 रुपये (CAMS share price) के बीच तय की गई है. आईपीओ के जरिए कंपनी करीब 2250 करोड़ रुपये जुटाएगी. इसका लॉट कम से कम 12 शेयरों का होगा, यानी जिनकी कीमत 14,760 रुपये के करीब होगी. वहीं आप अधिकतम 13 लॉट यानी 156 शेयर खरीद सकते हैं. 

Advertisement
  • 4/9


कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेस (कैम्स) फाइनेंशियल इंफ्रा और सेवा के लिए टेक्नोलॉजी देती है. यह म्यूचुअल फंड के रजिस्ट्रार और ट्रांसफर एजेंट के रूप में काम करती है. म्यूचुअल फंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 69.4 फीसदी रही है. कैम्स की विशेषता यह है कि इसका पूरे भारत में नेटवर्क है. टेक्नोलॉजी कंपनी है. काफी बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर है.

  • 5/9

कैमकॉन स्पेशियलिटी केमिकल्स 
कैमकॉन स्पेशियलिटी केमिकल्स के आईपीओ प्राइस बैंड 338 से 340 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. कंपनी ने कहा कि आईपीओ के तहत 165 करोड़ रुपये मूल्य तक के नए शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि प्रमोटर्स के 45 लाख शेयरों को बिक्री पेशकश के लिए रखा जाएगा.

  • 6/9

कैमकॉन स्पेशियलिटी केमिकल्स आईपीओ का एक लॉट 44 शेयरों का है और आप अधिकतम 13 लॉट यानी 572 शेयर खरीद सकते हैं. एक लॉट के लिए कम से कम 14,960 रुपये का निवेश करना होगा. 

Advertisement
  • 7/9

कैमकॉन स्पेशियलिटी 1988 की कंपनी है. यह विशेष केमिकल उत्पादों का निर्माण करती है. इन उत्पादों में एचएमडीएस और सीएमआईसी भी शामिल हैं. फार्मास्यूटिकल्स केमिकल्स में यह वैश्विक स्तर की बड़ी निर्माता कंपनी है. घरेलू और वैश्विक स्तर पर इसके ग्राहक हैं.
 

  • 8/9

भारत के सबसे बड़े रिटेल ब्रोकिंग हाउसेज में से एक एंजेल ब्रोकिंग (Angel Broking) का आईपीओ 22 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. इस आईपीओ में प्राइस बैंड 305 रुपये से 306 रुपये प्रति इक्विटी शेयर निर्धारित किया गया है. एंजेल ब्रोकिंग की इस ऑफर के माध्यम से 600 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. इस आईपीओ में सब्सक्रिप्शन की आखिरी तारीख 24 सितंबर होगी.

  • 9/9


कैमकॉन स्पेशियलिटी केमिकल्स और कैम्स के आईपीओ का अलॉटमेंट 28 सितंबर को होगा, जबकि 1 अक्टूबर को इन शेयरों की लिस्टिंग शेयर बाजार में होगी. किसी भी आईपीओ या शेयर में निवेश के लिए वित्तीय सलाहकारों से सलाह जरूर लें.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement