त्योहारी सीजन की शुरुआत होने वाली है. इसको देखते हुए सरकारी से निजी बैंक तक आकर्षक ऑफर की पेशकश कर रहे हैं. इसी के तहत बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी एक खास ऑफर लॉन्च किया है.
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने बताया कि वह ‘होम लोन’ और ‘कार लोन’ की मौजूदा ब्याज दरों पर 0.25 प्रतिशत की छूट उपलब्ध कराएगा. मतलब ये कि अब ग्राहकों को पहले के मुकाबले 0.25 प्रतिशत सस्ती ब्याज दर पर लोन मिल सकेगा.
बैंक के प्रमुख एच. टी. सोलंकी ने कहा, ‘‘हम अपने मौजूदा ग्राहकों और नए ग्राहकों को त्यौहारी मौसम की सौगात देना चाहते हैं. उन्हें कम ब्याज दर पर लोन मिलेगा और कोई प्रोसेसिंग चार्ज भी नहीं देना होगा.’’
इसी तरह पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए फेस्टिव बोनांजा ऑफर लॉन्च किया है. इस ऑफर के तहत बैंक रिटेल लोन पर किसी तरह का चार्ज नहीं लेगा.
इस ऑफर का फायदा PNB के देशभर में 10,897 शाखाओं या डिजिटल चैनल के जरिए 31 दिसंबर 2020 तक ले सकते हैं.
वहीं, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस 100 फीसदी माफ करने का ऐलान किया है. हालांकि, इसके लिए ग्राहकों को बैंक के ऐप योनो से अप्लाई करना होगा. SBI ने कहा कि उन ग्राहकों को 0.10 फीसदी की ब्याज में स्पेशल छूट मिलेगी, जिनका स्कोर अच्छा होगा.