दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला भारतीय शेयर बाजार को लेकर पॉजिटिव हैं. उन्होंने कहा कि देश की आर्थिक गाड़ी सही से पटरी पर दौड़ रही है, और आने वाले दिनों में और रफ्तार पकड़ने वाली है. कोरोना संकट बाजार को बहुत ज्यादा प्रभावित नहीं कर रहा है और यह समस्या अब कुछ दिनों के लिए है. (Photo: Getty Images)
राकेश झुनझुनवाला ने कहा कि शेयर बाजार हमेशा फ्यूचर देखता है, बाजार का फ्यूचर शानदार दिख रहा है. 'आजतक' के खास कार्यक्रम 'सीधी बात' में देश के दिग्गज निवेशक ने कहा कि फिलहाल निवेशकों को घबराने की जरूरत नहीं है. कुछ सेक्टर दबाव में हैं, लेकिन आने वाले दिनों में उन सेक्टर्स में भी शानदार रिकवरी देखने को मिलेगी. (Photo: Getty Images)
उन्होंने कहा कि महामारी में होटल, एविएशन और टूरिज्म सेक्टर को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. लेकिन जल्द ही इनकी वापसी होगी. इनमें रोजगार के अवसर सृजित होंगे, लोगों को काम मिलेगा. उन्होंने कहा कि कोई भी सेक्टर डूबने वाला नहीं है. जुलाई के बाद स्थिति सामान्य हो जाएगी. (Photo: Getty Images)
बिगबुल की मानें तो भारतीय इकोनॉमी सही दिशा में है. देश नए फेज में एंट्री कर रहा है और इस साल विकास दर 10 फीसदी रहेगी. और अगले 20 साल तक जीडीपी की रफ्तार 6 फीसदी के आसपास रहेगी. उन्होंने कहा कि बजट में सरकार के ग्रोथ के लिए कई कदम उठाए हैं. जिसका सही परिणाम कुछ वर्षों में देखने को मिलेगा. (Photo: Getty Images)
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भारतीय बाजार को लेकर रिटेल निवेशकों में भी विश्वास बढ़ा है. उन्होंने बताया कि म्यूचुअल फंड में रिटेल इंवेस्टर्स खूब निवेश कर रहे हैं. इसके अलावा सीधे इक्विटी मार्केट में रिटेल निवेशकों की संख्या तेजी से बढ़ी है. उन्होंने कहा कि निवेशकों को बाजार के उतार-चढ़ाव से नहीं घबराना चाहिए, अगर बाजार लो बनाता है तो फिर यही बाजार नया हाई भी बनाता है.
राकेश झुनझुनवाला ने कहा कि उनका निवेश का तरीका जो साल 1985 में था, वहीं आज भी है और आगे भी रहेगा. उन्होंने कहा, 'मैं सबसे पहले भाव देखता हूं, उसके बाद कंपनी का फंडामेंटल देखता हूं और फिर कंपनी के फ्यूचर ग्रोथ को देखता है.' इस आधार पर उन्हें कामयाबी मिली है. (Photo: Getty Images)
उन्होंने कहा कि अगर मेरी सलाह मानें तो शेयर बाजार में यह निवेश का वक्त है. अगले 5 साल तक शेयर बाजार से तेजी से ग्रोथ करेगा. उन्होंने कहा कि 5 साल के बाद ऐसी तेजी देखने को मिलेगी कि लोग शेयर बेचने के लिए तैयार नहीं होंगे. लेकिन वो तब मुमकिन होगा जब आप अभी निवेश करेंगे. (Photo: Getty Images)