प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 3 दिवसीय अमेरिकी दौरे पर हैं. यहां पीएम मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) और प्रथम महिला जिल बाइडेन को कई तोहफे दिए, जिनमें एक ग्रीन डायमंड भी शामिल है. प्रधानमंत्री ने जिल बाइडेन को ये ग्रीन डायमंड (Green Dimond) गिफ्ट किया है.
ग्रीन लैब डायमंड फैक्ट्री में हुआ तैयार
जिल बाइडेन (Jill Biden) को पीएम मोदी (PM Modi) की ओर से गिप्ट किए गए इस 7.5 कैरेट के लैब ग्रोन Dimond को सूरत की एक डायमंड फैक्ट्री में बनाया गया है. इच्छापुर इलाके में ग्रीन लैब डायमंड के नामक फैक्ट्री में यह हीरा केमिकल द्वारा लैब से बनाया गया है.
पीएम मोदी के करीबी हैं मुकेश पटेल
सूरत की जिस डायमंड कंपनी में Green Dimond बनाया गया है, उसके मालिक मुकेश पटेल हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफी करीबी माना जाता है. उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
पर्यावरण के अनुकूल है ग्रीन डायमंड
लैब में केमिकल और एडवांस टेक्नोलॉजी की मदद से तैयार किया गया हीरा, हूबहू माइनिंग डायमंड की तरह ही होता है. फैक्ट्री में इसे बनाने के लिए सोलार और ग्रीन एनर्जी का इस्तेमाल किया जाता है. ये पर्यावरण के अनुकूल भी है. हालांकि, जिल बाइडेन को दिए गए हीरे की कीमत सामने नहीं आई है.
अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल
हरे हीरे को अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग करके सटीकता और देखभाल के साथ तराशा गया है. ये खास ग्रीन डायमंड केवल 0.028 ग्राम कार्बन उत्सर्जित करता है. इसके साथ ही यह 4C- कट, रंग, कैरेट और स्पष्टता के माध्यम से उत्कृष्टता की पहचान रखता है. बता दें ये काफी रेयर डायमंड होता है और ये रेडियो एक्टिव, एटोमिक रेडिएशन के ज्यादा दिन संपर्क में रहने के बाद बनता है.
देश के लिए गर्व की बात
हीरा कारोबारी मुकेश पटेल के बेटे स्मित पटेल ने प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा हमारी फैक्ट्री में तैयार किया गया 7.5 कैरेट का ग्रीन डायमंड अमेरिका की प्रथम महिला को गिफ्ट किया जाना बेहद गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि यह न सिर्फ सूरत के लिए, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व की बात है. इस हीरे को देश की आजादी के 75 वर्ष सेलिब्रेट करने के लिए बनाया गया.