Advertisement

यूटिलिटी

निवेश के लायक है इस कंपनी का शेयर? सालभर में दिया 600% से ज्यादा रिटर्न

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 10:00 AM IST
  • 1/7

शेयर बाजार में कुछ भी पहले से तय नहीं होता. कभी किसी कंपनी का शेयर सालभर में 1100% से ज्यादा का रिटर्न दे जाता है. तो कभी किसी कंपनी का शेयर अपने लिस्टिंग प्राइस से भी नीचे रह जाता है. आज हम बात करेंगे एक ऐसी कंपनी के शेयर के बारे में जिसका साल का रिटर्न 600% से ज्यादा रहा. 
(Photos : Getty)

  • 2/7

Rajratan Global Wire Limited के शेयर ने एक साल में लंबी छलांग मारी है. बीते साल 20 जुलाई को कंपनी का एक शेयर BSE पर 250.55 रुपये पर बंद हुआ था. गुरुवार को बीएसई पर ये 1,765.95 रुपये तक पहुंच गया. इस तरह इसके प्राइस में 604% का रिकॉर्ड रिटर्न मिला है.
 

  • 3/7

Rajratan Global Wire Limited में जिस किसी व्यक्ति ने सालभर पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, आज उसे 7.04  लाख रुपये मिलेंगे.

Advertisement
  • 4/7

अगर Rajratan Global Wire Limited के शेयर के परफॉर्मेंस की तुलना पूरे सेंसेक्स से की जाए, तो इस अवधि में सेंसेक्स ने 39.5% की ग्रोथ दर्ज की है. जबकि कंपनी का शेयर सेंसेक्स की ग्रोथ से भी अधिक है.

  • 5/7

Rajratan Global Wire Limited का शेयर सिर्फ तीन महीने में 110% की ग्रोथ दर्ज कर चुका है. जबकि साल 2021 की शुरुआत से अब तक इसने 304% की ग्रोथ हासिल की है. 

  • 6/7

Rajratan Global Wire Limited का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1,792 करोड़ रुपये है. पिछले 3 साल, 1 साल और 3 महीने की अवधि में कंपनी के शेयर की परफॉर्मेंस BSE 500 से भी अच्छी रही है.

Advertisement
  • 7/7

Rajratan Global Wire Limited फायदे में रहने वाली कंपनी है. जून 2021 में समाप्त तिमाही में कंपनी ने 21.92 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया है. जबकि पिछले साल अप्रैल-जून 2020 में कंपनी का मुनाफा मात्र 1.65 करोड़ रुपये था. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement