टाटा के इस शेयर पर 100% मुनाफा
वर्ष 2021 में कई कंपनियों के शेयर ने शेयर बाजार निवेशकों की ताबड़तोड़ कमाई कराई. कुछ कंपनियों के शेयर ने दोगुने से भी ऊपर की छलांग लगाई. Tata Group की भी एक ऐसी कंपनी है जिसके शेयर ने निवेशकों को सालभर में 100% का मुनाफा दिया. शेयर बाजार के बिगबुल राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) का भी इसमें निवेश हैं, आपने लिया ये शेयर...
Titan के शेयर का भाव दोगुना
टाटा ग्रुप की Titan Company Limited के शेयर ने बीते एक साल में निवेशकों का धन दोगुना किया है. मंगलवार को भी बीएसई पर कंपनी का शेयर कारोबार के दौरान दिन में 2% तक चढ़ गया. बीते एक साल में इस शेयर के भाव में करीब 109% की बढ़त दर्ज की गई है और 2021 की शुरुआत से अब तक ही ये 56% बढ़ चुका है. अभी इस शेयर का भाव करीब 2450 रुपये का है.
Titan का एमकैप 2 लाख करोड़ पार
टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) भी अब 2 लाख करोड़ रुपये के पार यानी 2,16,000 करोड़ हो चुका है. जुलाई-सितंबर 2021 तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 222% बढ़कर 641 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल इसी तिमाही में ये 173 करोड़ रुपये था. (Photo : Getty)
ब्रोकरेज फर्म ने बढ़ाया टारगेट प्राइस
Titan के शेयर को लेकर ब्रोकरेज फर्मों ने इसका टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है. त्योहारी सीजन में अच्छी सेल होने की उम्मीद के चलते ब्रोकरेज फर्म Macquarie ने इसका टारगेट प्राइस 2,780 रुपये से बढ़ाकर 3,000 रुपये कर दिया है. यानी ब्रोकरेज फर्म को इस शेयर के 3,000 रुपये के स्तर तक पहुंचने की उम्मीद है.
टाइटन के पास पर्याप्त कैश
शेयरखान की रिपोर्ट के मुमाबिक टाइटन के पास 2,000 रुपये का नकदी भंडार है. कंपनी के पास वर्किंग कैपिटल भी अच्छी है और सोने को लेकर बदले कई नियमों से कंपनी का मुनाफा बढ़ने की भी उम्मीद है. शेयरखान के मुताबिक 2023-24 में कंपनी का कैश फ्लो 4,000 करोड़ रुपये को क्रॉस कर सकता है.
(Photo : Getty)
राकेश झुनझुनवाला के पास बड़ी हिस्सेदारी
राकेश झुनझुनवाला के लिए टाइटन का शेयर इस साल बढ़िया रिटर्न देने वाला शेयर रहा. पहले उन्होंने और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला ने मिलकर इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई और बाद में इसे कम करके अच्छा रिटर्न कमाया. अभी दोनों के पास मिलाकर टाइटन में 4.87% की हिस्सेदारी है.