Advertisement

यूटिलिटी

SIP Calculator: महीने-महीने केवल 1000 रुपये करें जमा, दांव सही बैठा तो मिलेगा 2 करोड़ से ज्यादा!

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:37 AM IST
  • 1/7

बैंक (Bank) और पोस्ट ऑफिस (Post office) में 1000 रुपये महीने 20 साल तक निवेश (Invest) करने पर आपको 31 लाख रुपये नहीं मिलने वाला है. क्योंकि 20 साल के दौरान हजार रुपये महीने से हिसाब से आप केवल 2.40 लाख रुपये जमा करेंगे. ऐसे में थोड़ा रिस्क (Risk) के साथ मोटा पैसा बनाया जा सकता है. (Photo: Getty Images)

  • 2/7

दरअसल आज की तारीख में हर कोई 1000 रुपये महीने आसानी से बचा सकता है. अगर 20 हजार रुपये महीने भी कमाते हैं तो उसमें से 1000 रुपये ऐसी जगह निवेश (Investment) कर सकते हैं, जहां थोड़ा रिस्क के साथ मोटा रिटर्न की उम्मीद रहती है. जी हां, हम बात कर रहे हैं कि म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) की. (Photo: Getty Images)

  • 3/7

अगर आप सुरक्षित निवेश के लिए बैंक और पोस्ट ऑफिस में FD जरूर कीजिए. लेकिन इससे मिलने वाले रिटर्न से कोई बड़ा लक्ष्य हासिल नहीं कर पाएंगे. इसलिए सुरक्षित निवेश (Safe Investment) के साथ-साथ एक हजार रुपये महीने म्यूचुअल फंड में SIP करें. आज की तारीख में एक हजार रुपये कोई बहुत बड़ी रकम नहीं है. (Photo: Getty Images)

Advertisement
  • 4/7

एक बच्चा भी जेब खर्चे में कटौती कर 1000 रुपये महीने बचा सकता है. यानी गांव हो या शहर, हर जगह के लोग 1000 रुपये महीने की बचत कर सकते हैं. हालांकि कुछ लोगों का कहना होता है कि इस महंगाई के दौर में 1000 रुपये के निवेश से कुछ नहीं होने वाला है. लेकिन उनको सलाह रहेगी कि आप शुरुआत छोटी रकम से ही करें. (Photo: Getty Images)
 

  • 5/7

छोटी राशि से निवेश की शुरुआत कर आप बड़े लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं. आप महज 1000 रुपये महीने म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में सिस्‍टमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान (SIP) कर करोड़पति (Crorepati) बन सकते हैं. इसलिए 2022 से निवेश की शुरुआत केवल 1000 रुपये महीने से जरूर करें. पिछले दो दशक में म्यूचुअल फंड ने शानदार रिटर्न दिया है. कुछ फंड्स ने 20 फीसदी तक रिटर्न दिया है. (Photo: Getty Images)

  • 6/7

20 साल तक के लिए निवेश 
अगर आप 1000 रुपये महीने 20 साल तक निवेश करते हैं, और उसपर 12 फीसदी रिटर्न मिलता है तो आपको 20 साल के बाद कुल 9,99,148 रुपये (करीब 10 लाख रुपये) मिलेंगे. इस 20 साल में आपको कुल 2,40,000 रुपये जमा करना होगा. अगर इस निवेश पर 15% रिटर्न मिलता है तो फिर आपको 15 लाख से ज्यादा (15,15,995 रुपये) मिलेंगे. वहीं 20 फीसदी रिटर्न (Return) के हिसाब से देखें तो 1000 रुपये महीने के निवेश पर 20 साल के बाद कुल 31,61,479 रुपये जमा हो जाएंगे. (Photo: Getty Images)
 

Advertisement
  • 7/7

30 साल तक के लिए निवेश
वहीं 30 साल 1000 महीने महीने के निवेश पर बंपर रिटर्न मिल सकता है. ऐसे में 1000 रुपये महीने की SIP पर 30 साल के बाद उसे 12 फीसदी रिटर्न के हिसाब से कुल 35,29,914 रुपये मिलेंगे. वहीं, अगर ब्याज थोड़ा ज्यादा मिल जाए, यानी 15% के हिसाब से रिटर्न मिल गया तो फिर उसे 70 लाख रुपये मिलेंगे. इसके अलावा एक ये भी संभावना है कि अगर 1000 महीने के निवेश पर 20 फीसदी का रिटर्न मिलता है तो फिर 30 के बाद उसे कुल 2,33,60,802 रुपये (2 करोड़ से ज्यादा) मिलेगा. इस 30 साल के दौरान निवेशक मात्र 3 लाख 60 रुपये जमा करना होगा. (Photo: Getty Images)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement