टाटा ग्रुप की एक कंपनी ने पिछले एक साल में निवेशकों को रिटर्न से मालामाल कर दिया है. लीडिंग डिजाइन और टेक्नोलॉजी सर्विस प्रोवाइडर कंपनी Tata Elxsi के शेयरों में पिछले एक साल के दौरान जोरदार तेजी देखी गई है.
Tata Elxsi का शेयर एक साल में करीब साढ़े 4 गुना हो गया है. फिलहाल इस शेयर का भाव 4,244.10 रुपये है, जबकि ठीक एक साल पहले 2 जुलाई 2020 को एक शेयर महज 910 रुपये का था. टाटा ग्रुप के इस शेयर में एक साल में जोरदार रिटर्न दिया है.
इस शेयर के मुकाबले पिछले एक साल में निफ्टी में 50 फीसदी और S&P BSE 500 में 60 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. यही नहीं, Tata Elxsi के शेयर ने इस साल में अब तक शानदार 130 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Tata Elxsi का मार्केट कैप 26,400 करोड़ रुपये है, जबकि इस शेयर 4,320 रुपये का 52 हफ्तों का हाई 30 जून को बनाया. टाटा एलेक्सी, टाटा ग्रुप की इंजीनियरिंग रिसर्च और डेवलपमेंट कंपनी है.
कंपनी के बारे में
टाटा एलेक्सी लिमिटेड आईटी सॉफ्टवेयर क्षेत्र में सक्रिय एक मिडकैप कंपनी है. Tata Elxsi को वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में मुनाफा 40.3 फीसदी बढ़कर 115.16 करोड़ रुपये हुआ. पिछले साल इस तिमाही में कंपनी को 82.08 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.