Advertisement

Passport Officer के पद पर यहां निकली वैकेंसी, जल्द करें एप्लाई

ग्रेजुएट हैं और एक अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यहां है आपके लिए मौका, जल्द करें एप्लाई.

Ministry of External Affairs Recruitment 2017 Ministry of External Affairs Recruitment 2017
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 11:31 AM IST

Ministry of External Affairs ने Passport Officer के पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले रोजगार संबंधी सभी आवश्यक जानकारियां पढ़ लें, उसके बाद ही आवेदन करें. जानिए पूरी डिटेल्‍स-

संस्थान का नाम

Ministry of External Affairs

DSSSB में इन पदोंं पर निकली बंपर वैकेंसी, जल्‍द करें एप्‍लाई

पद का नाम

Passport Officer

Advertisement

योग्यता

किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की हो.

चुनाव प्रक्रिया

लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर चयन होगा.

यहां निकली Sub- Inspector के लिए भर्तियां, जल्द करें एप्लाई

मासिक आय

Rs 15600 से Rs 39100

यहां निकली टीचिंग असिसटेंट पदों पर वैकेंसी, होगा वॉक इन इंटरव्‍यू

उम्र

56 साल से अधिक ना हो.

कैसे करें आवेदन

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को www.mea.gov.in पर जाना होगा. वहां से फॉर्म डाउडलोड करें फिर 31 अगस्त 2018 से पहले फॉर्म भरकर Ministry of External Affairs के ऑफिस में जमा कराएं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement