समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की बड़ी बेटी अदिति ने काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) की 12वीं बोर्ड परीक्षा में 98 प्रतिशत मार्क्स हासिल किए हैं. इस बात की जानकारी खुद अखिलेश ने ट्विटर पर दी. ऐसे में जानते हैं उनके बच्चों के बारे में.
अखिलेश यादव और पत्नी डिंपल यादव का एक बेटा (अर्जुन यादव) और दो बेटियां (अदिति यादव और टीना यादव) हैं. बता दें, टीना और अर्जुन जुड़वा बच्चे हैं.
बड़ी बेटी ने हासिल किए 98 प्रतिशत मार्क्स
इस साल को ISC में 98 प्रतिशत अंकों के साथ अदिति ने 12वीं की परीक्षा पास की है. अखिलेश ने ट्वीट करते हुए कहा, "कड़ी मेहनत करने वाले सभी छात्रों पर गर्व है."
अदिति सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. वह देश-दुनिया से जुड़ी खबरों को शेयर करती रहती हैं. उनकी मां डिंपल ने एक इंटरव्यू में बताया था, अदिति हिंदी में काफी अच्छी है. उन्हें बैडमिंटन पसंद है.
वहीं, दोनों बच्चे अर्जुन और टीना अभी छोटे हैं. जब उनसे पूछा गया था कि क्या वह कभी नेता बनेंगे, जवाब देते हुए उन्होंने कहा था, 'पता नहीं'. वहीं डिंपल यादव ने कहा, नेता बनेंगे या नहीं, ये बच्चों की रुचि पर निर्भर करता है.
जब अदिति से पूछा गया कि, उन्हें दुनिया में कौनसी जगह सबसे ज्यादा पसंद है? जवाब देते हुए उन्होंने कहा, सैफई पसंद है. बता दें कि सैफई अखिलेश यादव का पैतृक गांव है, जहां उनके पिता और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का जन्म हुआ था.
सैफई, उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में स्थित एक कस्बा है. साल 2016 में अदिति ने यहां हुए सैफई महोत्सव में अंग्रेजी गाना गाकर सभी का दिल जीत लिया था.
कैसे रहे थे रिजल्ट
इस साल इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (ICSE) कक्षा 10वीं में 99.33% और इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) कक्षा 12वीं में 96.84% छात्र सफल हुए हैं. पिछले साल 10वीं कक्षा में 98.54% और 12वीं कक्षा में 96.52% छात्रों ने सफलता हासिल की थी. इस बार रिजल्ट पिछले साल से बेहतर है.